सीएम योगी ने किया दक्षिण पश्चिम एशिया के सबसे बड़े बेवरेज प्लांट का उद्घाटन, सांसद स्मृति इरानी भी रही मौजूद
Amethi News उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अमेठी जिले में दक्षिण पश्चिम एशिया के सबसे बड़े बेवरेज प्लांट SLMG BEVERAGES PVT LTD का उद्घाटन किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री व अमेठी से सांसद स्मृति इरानी भी मौजूद रहीं। बता दें कोकाकोला ने अमेठी में 760 करोड़ रुपये खर्च कर अपना एसएलएमजी बाटलिंग प्लांट स्थापित किया है।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek PandeyUpdated: Mon, 30 Oct 2023 04:28 PM (IST)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अमेठी जिले में दक्षिण पश्चिम एशिया के सबसे बड़े बेवरेज प्लांट 'SLMG BEVERAGES PVT LTD' का उद्घाटन किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री व अमेठी से सांसद स्मृति इरानी भी मौजूद रहीं।
बता दें कोकाकोला ने अमेठी में 760 करोड़ रुपये खर्च कर अपना एसएलएमजी बाटलिंग प्लांट स्थापित किया है। औद्योगिक क्षेत्र त्रिशुंडी में 34.48 एकड़ भूमि पर स्थापित प्लांट का शुभारंभ सोमवार को किया गया।
प्रोजेक्ट में करीब 900 लोगों को सीधे रोजगार मिलने की उम्मीद है। अमेठी के विकास को लेकर केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति इरानी के साथ योगी व मोदी सरकार भी लगातार फिक्रमंद रही है।
एक के बाद एक कल-कारखानों का शुभारंभ कराकर स्मृति अपने संसदीय क्षेत्र में रोजगार सृजन की दिशा में तेजी से बढ़ने के साथ विकास को भी रफ्तार देने में लगी हैं। बीते 25 अगस्त को केंद्रीय मंत्री स्मृति ने औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर में 433 करोड़ की लागत से स्थापित 13 इकाइयों का लोकार्पण किया था।
इसे भी पढ़ें: "जिसने स्टेडियम बनाया वो अगड़े, जिसने कुछ नहीं कराया वह पिछड़ा...", INDvsENG मैच के बाद भाजपा पर हमलावर अखिलेश
वहीं 13 अक्टूबर को गौरीगंज के कौहार मैदान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय मंत्री स्मृति के साथ सात सौ करोड़ से अधिक की लागत की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।