Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amethi Double Murder: भाभी-भतीजे की हत्‍या के ल‍िए एक सप्‍ताह से तैयारी कर रहा था देवर, पूरे गांव में पसरा मातम

    अमेठी के रुदौली में देवर रामराज ने भाभी और भतीजे की हत्या की साजिश रची। उसने पहले भैंस और बकरियां बेचीं फिर मोबाइल बंद कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार उसने हत्या से पहले खेत में औजार ले जाए। पुलिस को भनक तक नहीं लगी। शुक्रवार को शव पहुंचने पर गांव में मातम छा गया। आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग उठी।

    By Pawan Kumar Yadav Edited By: Vinay Saxena Updated: Fri, 22 Aug 2025 04:07 PM (IST)
    Hero Image
    रुदौली गांव में हत्यारोपित के घर के सामने तैनात पुलिस।- जागरण

    संवाद सूत्र, मुसाफिरखाना, (अमेठी)। पूरे भुवन मजरे रुदौली में भाभी व भतीजे के हत्या के बाद घटना की परत खुलती जा रही है। देवर रामराज उर्फ राजू ने घटना को अंजाम देने की ठान ली थी। उसने सप्ताह भर पहले अपनी भैंस व तीन दिन पहले बकरियों को बेच दिया था। वहीं घटना के दो दिन पहले से मोबाइल का उपयोग करना बंद कर दिया था। देवर ने भाभी व भतीजे को मौत के अंजाम तक पहुंचाने के लिए कई दिनों से पटकथा तैयार कर रहा था। वहीं पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। आखिरकार गुरुवार को भाभी व भतीजे की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपराध रोकने के लिए पुलिस के पास ग्राम चौकीदार व स्थानीय मुखबिर से लगातार संपर्क बनाए रखने का मकसद सिर्फ इतना होता है कि इस प्रकार की घटनाओं की सूचना समय रहते पुलिस को मिल सकें। ग्रामीणों की मानें तो हत्या के पहले राजू ने एक बोरी में हत्या में प्रयुक्त सामान रखकर खेत की तरफ गया था।

    एक सोची समझी सुनियोजित तरीके से देवर ने अपनी भाभी व भतीजे की हत्या को अंजाम दिया है। भाभी व भतीजे की हत्या कर देवर ने पवित्र रिश्ता कलंकित किया है। शुक्रवार की सुबह घर शव पहुंचने के बाद हर ग्रामीण की आंख नम रही, तो वहीं सभी की जुबान पर हत्यारे देवर को कठोर सजा दिए जाने मांग दिखी। घटना के बाद से पूरे गांव में मातम छा गया है। वहीं तिराहा, चौराहा, गांव से लेकर शहर तक दोहरे हत्याकांड की चर्चा है। दोपहर बाद मां-बेटे का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। गांव में सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

    यह भी पढ़ें- Amethi Double Murder: मां-बेटे की हत्या से फैली सनसनी, देवर ने भाभी और भतीजे को कुल्हाड़ी से उतारा मौत के घाट