Move to Jagran APP

Amethi: झगड़े के बाद एक बाइक पर सवार होकर भाग रहे थे पांच युवक, अनियंत्रित होकर गिरने से एक की मौत; चार घायल

Amethi News उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के सोमवार की देर रात महोना बाजार में मीट खरीदने गए पांच युवकों की बाइक घर लौटते समय एक ट्री गार्ड से टकरा गई जिसमें उन्हें गम्भीर चोट आई। बाइक चला रहे युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। चार अन्य को ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek PandeyUpdated: Tue, 22 Aug 2023 04:36 PM (IST)
Hero Image
झगड़े के बाद एक बाइक पर सवार होकर भाग रहे थे पांच युवक
संवाद सूत्र, बाजार शुकुल, (अमेठी) : उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के सोमवार की देर रात महोना बाजार में मीट खरीदने गए पांच युवकों की बाइक घर लौटते समय एक ट्री गार्ड से टकरा गई जिसमें उन्हें गम्भीर चोट आई। बाइक चला रहे युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। चार अन्य को ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सोमवार की देर रात करीब करीब आठ बजे क्षेत्र के काजीपुर निवासी अखिलेश, संदीप, शिवचंद्र, अमनदीप व विनय कुमार एक ही बाइक पर सवार होकर महोना बाजार मीट खरीदने गए।

वहां किसी बात को लेकर दुकानदार से कहासुनी व मारपीट हो गई। जब तक मौके पर पुलिस पहुंचती चारों युवक वहां से चले गए। जैनबगंज पहुंचने पर उन्हें एक और साथी मिल गया। उसे भी बाइक पर बैठा लिया वह रानीगंज मार्ग पर स्थित फुंदनपुर पहुंचे थे, कि बाइक की गति तेज होने से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने ट्री गार्ड से टकरा गए।

टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक चला रहे विनय कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। चार अन्य युवक बुरी तरह जख्मी हो गए। घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी ले जाया गया।

मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। दुर्घटनाग्रस्त बाइक भी पुलिस ने कब्जे में ले ली है। गांव में पसरा मातम :- बाइक टकराने से एक युवक की मौत से समूचे गांव में मातम छा गया है।

परिवारजन इस घटना से काफी सहमे हुए सदमे में हैं। वह रो रो कर बस इतना कहते हैं कि जानते कि उनसे उनकी आंखों का तारा हमेशा के लिए जुदा हो जाएगा तो मीट लाने न जाने देते। घायल संदीप का एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था, जिसकी हालत ठीक न होने से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है।

चोटिल के पिता ने दी तहरीर

दुर्घटना में घायल अखिलेश के पिता चेतराम ने महोना निवासी इस्लाम, मुख्तार, छोटू, इरफान, शमीर नाई व फैजान के दो पुत्रों के खिलाफ़ मारपीट करने की तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत किए जाने की मांग की है। कहते हैं थानाध्यक्ष :- थानाध्यक्ष अवनीश कुमार चौहान बताते हैं कि दुर्घटना में मारे गए विनय कुमार के शव का पीएम कराया गया है।

चेतराम की तहरीर पर नामजद लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जाएगी। गांव में कोई सांप्रदायिक तनाव न फैले इसके मद्देनजर पुलिस गश्त बैठा दी गई है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।