Move to Jagran APP

यूपी में अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन जारी, दशहरा से पहले रामलला मैदान पर गरजा बुलडोजर

Bulldozer Action उत्तर प्रदेश के अमेठी में प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है। दशहरा मेले से पहले रामलीला मैदान पर बुलडोजर गरजे हैं। अवैध रूप से कब्जा की गई दुकानों और छप्परों को ढहा दिया गया है। नगर पंचायत का कहना है कि इन अतिक्रमणों के कारण मेला परिसर की सफाई नहीं हो पा रही थी।

By Pawan Kumar Yadav Edited By: Abhishek Pandey Updated: Tue, 08 Oct 2024 02:20 PM (IST)
Hero Image
बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराया गया रामलीला मैदान
संवाद सूत्र, अमेठी। रामलीला मैदान में बड़े पैमाने पर अवैध अतिक्रमण किया गया था। आगामी दशहरा मेला को लेकर एसडीएम ने रामलीला मैदान का निरीक्षण कर सभी दुकानदारों को अतिक्रमण जल्द हटाने का निर्देश दिया था। बावजूद इसके दुकानदारों ने अतिक्रमण नहीं हटवाया।

नगर पंचायत के बुलडोजर ने पार्क में अस्थाई तौर पर स्थापित दुकान व छप्पर को गिरा दिया गया। नगर पंचायत की माने तो इन दुकानों के लगने से नालियों व मेला परिसर की सफाई नहीं हो पाती थी। सरकारी जमीन पर भी अतिक्रमण किया गया था।

शहर के रामलीला मैदान पर कई वर्ष से पटरी दुकानदारों का कब्जा है। इसके चलते दशहरा मेला लगने पर समस्या खाड़ी हो जाती है। दशहरा पर्व को लेकर शनिवार को एसडीएम आशीष सिंह ने नगर पंचायत प्रतिनिधि फूलचंद कसौधन, थानाध्यक्ष बृजेश सिंह व अधिशासी अधिकारी अभिनव यादव के साथ शहर के रामलीला मैदान पहुंचे थे। मेला परिसर में हुए अतिक्रमण को देखते हुए एसडीएम ने अतिक्रमण हटाने के लिए दुकानदारों को दो दिन का समय दिया था।

नगर पंचायत की टीम बुलडोजर के साथ सोमवार की सुबह रामलीला मैदान पहुंची। सभी अस्थाई दुकानों को बुलडोजर से गिरा दिया गया। वहीं किनारे सब्जी दुकानदारों को भी हटाया गया। ईओ ने कहा कि मैदान पर अवैध कब्जे की पिछले कई दिनों से शिकायत मिल रही थी। इसके चलते शहर में आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। इसके अलावा नालियों को साफ करने में भी काफी दिक्कत हो रही थी।

एसडीएम सिंह ने बताया कि रामलीला मैदान से अतिक्रमण हटवाया गया है। शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए शीघ्र अभियान चलेगा।

इसे भी पढ़ें: योगी सरकार का गायों को लेकर बड़ा फैसला, सभी जिलों के डीएम को जारी किए गए निर्देश

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।