Move to Jagran APP

Amethi Lok Sabha Seat : अमेठी में चुनाव खत्म होते ही कई दारोगाओं गिर गई गाज, एसपी ने जारी कर दिए यह सख्त आदेश

लोकसभा चुनाव की मतगणना समाप्त होने के चार दिन बाद ही एसपी अनूप सिंह ने बड़े पैमाने पर थानों के प्रभारी बदल दिए। शुक्रवार देर रात जारी स्थानांतरण आदेश में गौरीगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रहे शिवाकांत त्रिपाठी को अपराध शाखा भेज दिया गया। अमेठी कोतवाली के प्रभारी कृष्णमोहन सिंह को पुलिस कार्यालय में मानीटरिंग सेल की जिम्मेदारी दी गई है।

By Dileep Maan Singh Edited By: Mohammed Ammar Updated: Sat, 08 Jun 2024 10:16 PM (IST)
Hero Image
Amethi Lok Sabha Seat : अमेठी में चुनाव खत्म होते ही कई दारोगाओं गिर गई गाज
जागरण संवाददाता, अमेठी : अब तक थानों का प्रभार संभाल रहे सात दरोगाओं की कुर्सी छिन गई है। वहीं साइड में पड़े छह दरोगाओं के हाथ में थानों की कमान आ गई है। एसपी ने स्थानांतरण आदेश जारी करते हुए 18 निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदल दिए हैं।

लोकसभा चुनाव की मतगणना समाप्त होने के चार दिन बाद ही एसपी अनूप सिंह ने बड़े पैमाने पर थानों के प्रभारी बदल दिए। शुक्रवार देर रात जारी स्थानांतरण आदेश में गौरीगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रहे शिवाकांत त्रिपाठी को अपराध शाखा भेज दिया गया। अमेठी कोतवाली के प्रभारी कृष्णमोहन सिंह को पुलिस कार्यालय में मानीटरिंग सेल की जिम्मेदारी दी गई है।

इन्होंना थानाध्यक्ष पंकज द्विवेदी को लोक शिकायत प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया गया है। फुरसतगंज थानाध्यक्ष प्रवीण सिंह डायल 112 के प्रभारी बनाए गए हैं। वहीं रामगंज के थानाध्यक्ष रहे देवेन्द्र सिंह को प्रभारी जन सूचना प्रकोष्ठ बनाया गया है। भाले सुल्तान थाने के प्रभारी निरीक्षक राजकुमार और संग्रामपुर के प्रभारी निरीक्षक श्री राम को रिजर्व पुलिस लाइन भेजा गया है।

चार्ज सलामत, कार्यक्षेत्र बदले

मुसाफिरखाना के प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह को जामो कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। वहीं जामो कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रहे विवेक सिंह को मुसाफिरखाना का प्रभार मिला है। वहीं मोहनगंज के प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार यादव को फुरसतगंज कोतवाली की नई जिम्मेदारी दी गई है।

मुख्यधारा में लौटे छह दरोगा

एसपी के पीआरओ रहे बृजेश सिंह को मोहनगंज कोतवाली का चार्ज दिया गया है। चुनाव सेल प्रभारी श्याम नारायण पांडेय गौरीगंज कोतवाल बनाए गए हैं। अपराध शाखा में तैनात रहे अजयेन्द्र पटेल को रामगंज और ईश नारायण मिश्र को संग्रामपुर कोतवाली की जिम्मेदारी मिली है।

डायल 112 प्रभारी अमरेन्द्र सिंह एसओ इन्होंना बनाए गए हैं। वहीं गौरीगंज कोतवाली के एसआई दयाशंकर मिश्र भाले सुल्तान थाने के नए थानेदार होंगे। चुनाव सेल में तैनात एसआई संदीप राय को एसपी ने अपना पीआरओ बनाया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।