यूपी के इस जिले में हुई बुलडोजर कार्रवाई, कीमती सरकारी भूमि से हटाया गया अवैध कब्जा
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में नायब तहसीलदार ने राजस्व अभिलेखों में खलिहान के खाते में दर्ज सड़क किनारे कीमती भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को हटवा दिया। उन्होंने बताया कि किए गए अवैध निर्माण को हटवा दिया गया है। किसी भी कीमत पर किसी को अवैध कब्जा नहीं करने दिया जाएगा। बता दें ग्राम प्रधान द्वारा इसे हटवाने का आदेश दिया गया था।
जागरण संवाददाता, अमेठी। गौरीगंज नायब तहसीलदार ने गौरा जामो के ग्राम सभा दूरामऊ में राजस्व अभिलेखों में खलिहान के खाते में दर्ज सड़क किनारे कीमती भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को हटवा दिया। इस भूमि पर गांव के बशीर ने शौचालय निर्माण कर अवैध कब्जा कर लिया था।
ग्राम प्रधान द्वारा इसे हटवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिसकाे संज्ञान में लेते हुए उपजिलाधिकारी दिग्विजय सिंह ने नायब तहसीलदार अनुश्री त्रिपाठी को अवैध कब्जा हटवाये जाने के लिए निर्देशित किया।
लेखपाल की हीलाहवाली को देखते हुए शनिवार को नायब तहसीलदार ने मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचकर अवैध निर्माण को जेसीबी की मदद से गिरवा दिया। उन्होंने बताया कि किए गए अवैध निर्माण को हटवा दिया गया है। किसी भी कीमत पर किसी को अवैध कब्जा नहीं करने दिया जाएगा।
हरकत में आया महकमा, खुद पहुंचे एसडीएम जागरण
जागरण, सिंहपुर (अमेठी)। शिवरतनगंज के विभिन्न गांवों में कई भूमि संबंधी विवाद महीनों से चल रहे हैं। जिनका निपटारा कर जमीनों पर अवैध कब्जों को खाली कराने में राजस्व एवं पुलिस की लचर प्रणाली को लेकर पीड़ितो में रोष है। भूमि संबंधी विवादों में पुलिस की भूमिका पर उठ रहे सवालों को लेकर दैनिक जागरण ने शनिवार के के अंक में भूमि पर अवैध कब्जे कराने के मामलों में खाकी पर उठ रहे सवाल शीर्षक से खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया, जिसका असर रहा कि सुबह प्रशासन सक्रिय हो गया।
जिम्मेदार विवादित भूमि संबंधी विवादों का निपटारा करने में जुटे दिखे। कई भूमि संबंधी मामलों के निस्तारण में स्वयं एसडीएम अमित सिंह मौके पर पहुंचे।
केस एक
टिकरी के नारायनचक गांव निवासी सत्य नारायन लोध की पुस्तैनी जमीन पर तथ्यों को छिपाकर अवैध पट्टा हो गया था। पीड़ित की पैरवी पर एसडीएम ने अवैध पट्टे को निरस्त कर दिया था। लेकिन, पीड़ित को पुस्तैनी जमीन पर कब्जा नहीं मिल रहा था। आरोप था कि विपक्षी ने जमीन पर धान की रोपाई कर ली है। खबर प्रकाशित होने के बाद शनिवार को पुलिस एवं राजस्व की टीम मामले का निपटारा करने के लिए मौके पर पहुंची। कानूनगो मंजीत सिंह ने बताया कि वादी के मौके पर मौजूद न होने की वजह से निपटारा नहीं हो सका, जल्द ही मामले का निस्तारण कर दिया जायेगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।