अब अमेठी में गरज सकता है बुलडोजर, अतिक्रमण ने चलना भी किया मुश्किल; पांच मिनट का सफर बना घंटों का
अमेठी में जाम की समस्या से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। सड़कों पर अतिक्रमण और लचर यातायात व्यवस्था के कारण लोगों को पांच मिनट का सफर तय करने में घंटों लग रहे हैं।शनिवार को जागरण टीम ने अतिक्रमण की पड़ताल की तो जो स्थित दिखी वह राहगीरों के लिए कतई सही नहीं है। जानिए पूरी खबर इस रिपोर्ट में।
जागरण संवाददाता, जगदीशपुर (अमेठी)। कस्बे में जाम की समस्या हर दिन बढ़ती जा रही है। सड़कों पर अतिक्रमण व लचर यातायात व्यवस्था की वजह से यह हालात बने हैं। अस्पताल चौराहा, बाजारशुकुल मोड़ पर जाम की समस्या आए दिन बनी रहती है। पांच मिनट का सफर तय करने में लोगों को घंटों का समय लग जाता है। शनिवार को जागरण टीम ने अतिक्रमण की पड़ताल की तो जो स्थित दिखी वह राहगीरों के लिए कतई सही नहीं है।
इस पर भी करें गौर
केस एक : शहर का गुलाबगंज चौराहे पर दोपहर के करीब 12 बजे भीषण जाम लगा था। चौराहे से लेकर बस स्टेशन तक की दुकानदारों ने फुटपाथ तक अपना सामान फैला रखा है। पैदल निकलने में भी लोगों को दिक्कत हो रही थी। कई बार इन लोगों की शिकायत भी हुई। लेकिन, अधिकारी ध्यान नहीं देते हैं। जिसका दंश जनता को झेलना पड़ रहा है।केस दो : दोपहर साढ़े बारह बजे के करीब बाजारशुकुल मार्ग पर अतिक्रमण जाम लगने के लिए आग में घी का काम कर रहा है। सड़क पर फुटपाथ की जगह दुकानदारों ने अपनी दुकान का समान फैला रखा है। जिसकी वजह से शायद ही ऐसा कोई दिन हो, जहां पर आठ से दस बार जाम न लगता हो।
नहीं रहती यातायात पुलिस
यातायात संभालने वाले दारोगा व होमगार्ड सिर्फ दिखाई देते हैं। यातायात पुलिस नहीं रहती है, जबकि जिले का बड़ा कस्बा जगदीशपुर है। फिर भी प्रशासन इस और ध्यान नहीं दे रहा है। बाजारशुकुल मोड़ पर भयंकर जाम की समस्या बनी रहती है। इस रोड पर भी दुकान मालिकों ने अतिक्रमण किया हुआ है। फिलहाल इस समय कोई सहालग का समय नहीं है। इसके बाद भी यह स्थित बनी हुई है। बस स्टेशन पर रोजवेज की बस सड़क पर खड़ी रहती है। अंदर न जाने से जाम की समस्या खत्म नहीं हो पा रही है।
चर्चा में रहते हैं दारोगा
ट्रैफिक व्यवस्था मजबूत रहे इसके लिए दारोगा ओपी तिवारी डटे रहते हैं, जब उनकी ड्यूटी चौराहे पर रहती है तो जाम कम देखने को मिलता है।इनकी भी सुनिए
व्यापारी सतीश कौशल का कहना है की हाइवे बनने के बाद भी जाम की समस्या खत्म नहीं हो पा रही है। घर से निकलने के बाद जेहन में यही बात आती है कि ट्रैफिक जाम से गुजरना पड़ेगा। सड़क किनारे फैले अतिक्रमण से समस्या पैदा हो रही है। व्यापारी दिवाकर सिंह ने बताया की शहर के मुख्य मार्गों की बैरिकेडिंग लगा दी जानी चाहिए, जिससे इस समस्या से बहुत हद तक निजात मिल सकती है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।