सूखी नहर बढ़ा रही किसानों की मुश्किल
धान की फसल सूख रही हैं। क्षेत्र से होकर गुजरने वाली
अमेठी : धान की फसल सूख रही हैं। क्षेत्र से होकर गुजरने वाली टिकरी रजबह में अब तक पानी नहीं आया है। जिसके चलते नहर के भरोसे खेतों की सिचाई करने वाले किसानों के समक्ष समस्या खड़ी हो गई है। धान की फसल जहां सूखने के कगार पर पहुंच गई है वहीं आक्रोशित किसान अब आंदोलन का मन बनाने लगे है। विकासखंड भेटुआ में टिकरी रजबह क्षेत्र के विभिन्न गावों से होकर गुजरती है। किसान किसी तरह धान की रोपाई तो कर लिए हैं, लेकिन नहर में पानी न आने से किसानों की खेत में खड़ी धान की फसल सिचाई के अभाव में सूखने के कगार पर पहुंच गई है। तुलसीपुर, कोरारी लच्छनशाह, कनकसिंहपुर, सुल्तानपुर, सेमरा , दुआरा आदि गांव के किसानों का कहना है कि नहर में पानी न आने की शिकायत कई बार संबंधित विभाग से की जा चुकी है। इसके बाद भी नहर में पानी नहीं आया है। किसानों का कहना है कि नहर विभाग की लापरवाही के चलते पानी के अभाव में धान की फसल बर्बाद हो रही है। किसान अजय, विजय, संदीप, रविद्र, आदित्य सिंह, बृजेश पांडेय आदि का कहना है कि बरसात न होने से किसी तरह धान की रोपाई तो कर ली गई है, अब उसे बचाने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जल्द से जल्द नहर में पानी नहीं आया तो किसान आंदोलन को बाध्य होंगे। अपर जिलाधिकारी सुशील प्रताप सिंह ने कहाकि जिलाधिकारी द्वारा सिचाई विभाग के अधिकारियों को नहरों व माइनरों में मानक के अनुरूप पानी मुहैया करवाने का आदेश दिया गया है।