Move to Jagran APP

अमेठी में जल्‍द हो सकती है कांग्रेस उम्‍मीदवार की घोषणा, सोनिया गांधी के सांसद प्रतिनिधि पहुंचे; हलचल तेज

Amethi News सोनिया गांधी के सांसद प्रतिनिधि और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव किशोरी लाल शर्मा बुधवार को अमेठी पहुंचे और कांग्रेस नेताओं पार्टी पदाधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठक कर सभी की राय ली।उम्मीद की जा रही है कि प्रत्याशी के नाम का एलान गुरुवार दोपहर तक हर हाल में हो जाएगा। चुनाव को लेकर बैठकों का दौर शुरू हो गया है।

By Jagran News Edited By: Vinay Saxena Updated: Wed, 01 May 2024 04:38 PM (IST)
Hero Image
राहुल गांधी, सोन‍िया गांधी और प्र‍ियंका गांधी।- फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, अमेठी। अमेठी सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार की घोषणा जल्द ही हो सकती है। जिले में कांग्रेस कैंप में हलचल तेज हो गई है। सोनिया गांधी के सांसद प्रतिनिधि और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव किशोरी लाल शर्मा बुधवार को अमेठी पहुंचे और कांग्रेस नेताओं पार्टी पदाधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठक कर सभी की राय ली।

उम्मीद की जा रही है कि प्रत्याशी के नाम का एलान गुरुवार दोपहर तक हर हाल में हो जाएगा। चुनाव को लेकर बैठकों का दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस ने जिला प्रशासन से तीन मई को कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन व रोड शो की अनुमति के लिए आवेदन किया है।

अमेठी-रायबरेली सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवारों पर ट‍िकी नजरें

बता दें, अमेठी-रायबरेली सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवारों पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। हर दिन इन दोनों सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशियों को लेकर अलग-अलग नामों की चर्चाओं का दौर भी चलता रहता है। कांग्रेस को जल्द प्रत्याशी के नाम की घोषणा होने की उम्मीद है। ऐसे में कांग्रेस के ही कुछ लोगों का कहना है कि अमेठी सीट से प्रियंका गांधी वाड्रा चुनावी राजनीति की शुरुआत परिवार की परंपरा की अनुसार करेंगी और राहुल गांधी एक बार फिर अपनी मां सोनिया गांधी की छोड़ी सीट रायबरेली से उम्मीदवार हो सकते हैं। जबकि कांग्रेसी अमेठी से राहुल गांधी के चुनाव लड़ने का दावा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: पांचवीं बार लड़ेंगे राहुल या प्रियंका करेंगी अमेठी से चुनावी राजनीति की शुरुआत; पढ़ें क्‍या कहती है र‍िपोर्ट

यह भी पढ़ें: मैं सभी यदुवंशियों से कहना चाहता हूं…, मोहन यादव ने राहुल के गढ़ में की रैली, खुद को बताया दामाद

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।