UP Politics: 400 रुपये दाम होने पर सिलेंडर के ऊपर बैठी थीं अमेठी सांसद, अब क्यों चुप, प्रियंका ने स्मृति पर कसा तंज
UP Political News Amethi प्रियंका ने कहा कि आपकी सांसद (स्मृति इरानी) गांव-गांव में वोट के लिए महिलाओं को कसम खिलवाती हैं। हम अमेठी में किशोरी लाल शर्मा के लिए वोट मांग रहे हैं। प्रियंका वाड्रा ने ठेंगहा बगिया के पास सोमवार को जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम भगवान के नाम पर कसम नहीं दिलवाते कि आप हमें वोट दो। हम झूठे वादे नहीं करते।
संवाद सूत्र, जागरण, संग्रामपुर (अमेठी)। कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा के पक्ष में राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा ने सभा में पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोलने के साथ भाजपा प्रत्याशी सांसद स्मृति इरानी पर भी तंज कसा।
सरकार दे रही महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा
प्रियंका ने कहा, हमारी सरकार आई तो युवाओं को रोजगार और किसानों की आय दोगुणी होगी। हमारी जहां सरकार है, वहां पर महिलाओं को मुफ्त में यात्रा सुविधा दी जा रही है। पहले राजनीति देश सेवा और समर्पण के लिए की जाती थी। भगवान भी चाहते हैं कि आप जागरूक बने।
प्रियंका ने कहा कि सरकार की नियत सही रहती है, तो नीतियां भी सही रहती हैं। पिता (राजीव गांधी) की नीयत सही थी। तभी अमेठी में इतना काम किए। उन्होंने कहा कि आपकी सांसद सिर्फ नाम कमाने के लिए अमेठी में चुनाव लड़ने आई हैं। विकास के नाम पर एक काम नहीं बता सकती हैं। गैस सिलिंडर के दाम 400 रुपये होने पर आपकी सांसद उसके ऊपर बैठ जाती थी, अब 1200 रुपये में पहुंच गया है। अब क्यों चुप हैं?
ये भी पढ़ेंः Mathura: बक्से में मिली लाश की मिस्ट्री का राजफाश...बेटा निकला बाप का कतिल, समलैंगिक संबंध के चलते शव को बॉक्स में रख लगाई थी आग
अमेठी से मेरे परिवार का रिश्ता
पहले पिता (राजीव गांधी) अमेठी आते थे, लोग हाथ पकड़ के उन्हें डांट देते थे कि मेरा ये काम नहीं हुआ है। आज कोई प्रधानमंत्री को डांट सकता है क्या। अमेठी से मेरे परिवार का रिश्ता राजनीतिक कभी भी नहीं रहा है। यहां मेरा पारिवारिक रिश्ता रहा है।ये भी पढ़ेंः Agra News: सिटी बस से सफर करने वाले 20 हजार यात्रियों के लिए खुशखबरी, आगरा-मथुरा रूट पर किराये में हुई बंपर कटौती
कोरोना काल में भी मेरे भाई ने फोन कर कहा था कि पता करो अमेठी के लोग कहीं फंसे तो नहीं हैं। हम लोग 14 घंटों तक फोन कर के सब के साथ लगे रहते थे और अमेठी से बाहर फंसे लोगों को अमेठी पहुंचाने का काम भी किया है। प्रियंका वाड्रा टीकमाफी के हरीपुर व अमेठी कांग्रेस कार्यालय पर जनसभा को संबोधित किया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।