Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP: अमेठी में पासिंग आउट परेड में CRPF के प्रशिक्षु जवानों ने किया करतब, दिखा जोश और उत्साह

    अमेठी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल प्रशिक्षण केंद्र पर 131 नव आरक्षियों का दीक्षांत परेड समारोह हुआ। मुख्य अतिथि डीआईजी रास बिहारी सिंह ने परेड की सलामी ली। 44 सप्ताह के प्रशिक्षण में आरक्षियों को अनुशासन युद्ध कौशल हथियार प्रशिक्षण और नक्सलवादियों से लड़ने के लिए तैयार किया गया। उन्हें भीड़ नियंत्रण मानवाधिकार और आपदा प्रबंधन का भी प्रशिक्षण दिया गया ताकि वे जनता में विश्वास पैदा कर सकें।

    By Jagran News Edited By: Sakshi Gupta Updated: Fri, 22 Aug 2025 02:43 PM (IST)
    Hero Image
    परेड की सलामी लेते मुख्य अतिथि पुलिस उप महानिरीक्षक रासबिहारी सिंह।

    जागरण संवाददाता, अमेठी। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के प्रशिक्षण केंद्र पर 131 नव आरक्षियों का दीक्षांत परेड समारोह जोश व उत्सह के साथ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस उप महानिरीक्षक रास बिहारी सिंह ने परेड की सलामी लो। परेड के कमांडर अमित कुमार सहायक कमांडेंट एवं परेड द्वितीय कमान नव आरक्षी देवेंद्र सिंह यादव थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    15 वें बैच के नव आरक्षियों के प्रशिक्षण का शुभारंभ 07 अक्टूबर 2024 को हुआ था। 44 सप्ताह के प्रशिक्षण अवधि के दौरान इन्हें बल के अनुशासन के साथ-साथ, सहनशक्ति प्रशिक्षण, युद्ध अवरोध एवं प्रहार मार्ग, निहत्थी लड़ाई, हथियार के साथ एवं खाली हाथ की कवायद, विभिन्न हथियारों, गौला बारूदों एवं ग्लोबल पोजिसनिंग सिस्टम का प्रशिक्षण भी दिया गया है।

    चार सप्ताह के अति सतर्क एवं कठिन जंगल प्रशिक्षण के साथ एक सप्ताह के जंगल सर्वाइवल प्रशिक्षण तथा प्राकृतिक संसाधनों पर निर्भर रहने का अभ्यास देकर नक्सलवादियों से लोहा लेने के लिए तैयार किया गया है।

    नव आरक्षियों में कठोर प्रतिस्पर्धी स्वभाव का विकास करने के लिए प्रशिक्षण की अवधि के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसके आधार पर विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में इन सभी विषयों के अतिरिक्त इन्हें कुछ महत्वपूर्ण विषयों जैसे भीड़ एवं दंगा नियंत्रण प्रणाली, जनता के साथ पुलिस के मधुर संबंध, मानवाधिकार, आपदा प्रबंधन आदि का प्रशिक्षण भी दिया गया, ताकि ये जनता में सुरक्षा व विश्वास की भावना विकसित कर सकें।

    ये नव आरक्षी अब पूर्ण सैनिक बनकर राष्ट्र-विरोधी ताकतों से मुकाबला करने के लिए पूर्णतया तैयार हो चुके हैं। इस अवसर पर नव आरक्षियों के माता-पिता भी आशीर्वाद देने के लिए केंद्र आए थे। परेड में जोशीले नव आरक्षियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रण कौशल का प्रदर्शन किया।

    जिसका दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया। इस अवसर पर बल के विशिष्ट अतिथि के रूप में डीआईजी जिसी मदन कुमार के साथ ही स्थानीय पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं उनके परिवारजन भी मौजूद रहे।