Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

'दीदी मेरा घर गिर गया पीएम आवास दिलवा दीजिए...', स्मृति इरानी से महिला ने लगाई गुहार; अमेठी सांसद ने तुरंत लिया ये एक्शन

केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति इरानी चार दिवसीय दौरे पर सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र पहुंची। उन्होंने अमेठी विधान सभा क्षेत्र के गांवों में आयोजित जन संवाद विकास यात्रा में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। चौपाल में पेंशन आवास बेसहारा मवेशी और बिजली विभाग से जुड़ी शिकायतें अधिक रहीं। केंद्रीय मंत्री ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि शिकायतों को गंभीरता से लेकर उसका निस्तारण करें।

By Jagran News Edited By: Abhishek Pandey Updated: Tue, 20 Feb 2024 03:25 PM (IST)
Hero Image
'दीदी मेरा घर गिर गया पीएम आवास दिलवा दीजिए...', स्मृति इरानी से महिला ने लगाई गुहार

संवादसूत्र, रामगंज, (अमेठी)। केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति इरानी चार दिवसीय दौरे पर सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र पहुंची। उन्होंने अमेठी विधान सभा क्षेत्र के गांवों में आयोजित जन संवाद विकास यात्रा में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया।

चौपाल में पेंशन, आवास, बेसहारा मवेशी और बिजली विभाग से जुड़ी शिकायतें अधिक रहीं। केंद्रीय मंत्री ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि शिकायतों को गंभीरता से लेकर उसका निस्तारण करें। भादर के टीकरमाफी ब्लाक परिसर, भावापुर रतापुर, सोनारी व रामगंज में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से संवाद किया।

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री स्मृति ने अपने चार दिवसीय दौरे के पहले दिन भादर ब्लाक की ग्राम पंचायत टीकरमाफी में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं। जनसामान्य की समस्याओं को सुनने के बाद मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया।

चौपाल के दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद स्थापित किया। चौपाल में पहुंची सिंगठी की 70 वर्षीय महिला रामप्यारी ने वृद्धापेंशन, भगवान दास व राधेश्याम अमटाही ने प्रधानमंत्री आवास के लिए शिकायती पत्र दिया।

सन्नो सिंह त्रिसुंडी ने कहा कि मेरा घर गिर गया है। दीदी एक सरकारी आवास दिलवा दो। सुशीला सिंह ढेमा ने शिकायती पत्र देकर कहा कि मेरे घर तक जाने का रास्ता नहीं है। मिट्टी की सड़क है खड़ंजा लगवा दीजिए। नरहरपुर गांव के अरुण दुबे ने कहा कि मेरी बाग की भूमि पर सरकारी पानी की टंकी पास हुई है, जिस पर सांसद ने सीडीओ सूरज पटेल से पूछा तो उन्होंने बताया कि वह जमीन सरकारी है।

आठ हजार लोग यहां बनी पानी की टंकी से पानी पिएंगे। जिसपर सीडीओ ने कहा कि अरुण दुबे ही बनने नहीं दे रहे हैं तब सांसद ने सब लोगों से कहा कि ये अरुण आपके गांव में पानी नहीं जाने दे रहे हैं। स्मृति ने ऐसी ही कई समस्याओं को मौके पर समाधान किया या समाधान के निर्देश दिए।

कार्यक्रम में सीएमओ डा. अंशुमान सिंह, एसडीएम प्रीति तिवारी, ब्लाक प्रमुख प्रवीन कुमार सिंह, परियोजना निदेशक ऐश्वर्या यादव समेत अन्य अधिकारी, जन प्रतिनिधि व बड़ी संख्या में फरियादी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें: धमाके से गूंज उठा माघ मेला क्षेत्र, झुलस गए लोग, दो गैस सिलेंडर फटने से आठ टेंट राख

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें