'यह मत समझिए मैं रायबरेली से चुनाव लड़ रहा हूं, मैं आपका हूं अमेठी का हूं और रहूंगा'...राहुल ने अमेठी पहुंचकर क्यों कही यह बात?
Rahul Gandhi in Amethi राहुल गांधी ने अमेठी में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राजनीति में जो उन्होंने सीखा है वो अमेठी जनता ने उन्हें सिखाया है। उन्होंने कहा कि मैं 12 साल का था जब पहली बार पिता जी के साथ अमेठी आया था। उस समय में यहां पर नौकरी नहीं थीं बंजर जमीन थी और कोई विकास नहीं था।
अमेठी, एजेंसी। अमेठी में राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव इस बार पूरी तरह से चुनाव अलग है। उन्होंने कहा कि पहली बार किसी पार्टी और उसके नेता साफतौर पर कह रहे हैं कि हम संविधान को बदल देंगे।
#WATCH | Raebareli, Uttar Pradesh: Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra, Congress Leader Sonia Gandhi & Congress candidate from Raebareli constituency Rahul Gandhi hold a joint rally along with Samajwadi Party Chief & candidate from Kannauj Lok Sabha seat Akhilesh… pic.twitter.com/yFWRaLrFPo
— ANI (@ANI) May 17, 2024
राहुल गांधी ने कहा कि हमें संविधान की हिफाजत करनी है। राहुल ने कहा कि संविधान हमारी आवाज और हमारा भविष्य है। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि वह इस संविधान को खत्म करना चाहते हैं। यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच सपा को झटका, विधायक मनोज पांडेय भाजपा में शामिल
जो भी राजनीति में सीखा वो अमेठी की जनता ने सिखाया : राहुल
राहुल गांधी ने कहा कि राजनीति में जो उन्होंने सीखा है वो अमेठी जनता ने उन्हें सिखाया है। उन्होंने कहा कि मैं 12 साल का था जब पहली बार पिता जी के साथ अमेठी आया था। उस समय में यहां पर नौकरी नहीं थीं, बंजर जमीन थी और कोई विकास नहीं था। राहुल ने कहा कि मैंने अपने पिता का जो रिश्ता अमेठी और यहां के लोगों से था वो अपनी आंखों से देखा है। राहुल ने आगे कहा कि आप लोग यह मत समझिए कि मैं रायबरेली से चुनाव लड़ रहा हूं, मैं आपका हूं अमेठी का हूं था और रहूंगा। यह भी पढ़ें - 'पंजे और साइकिल के सपने टूट गए, खटाखट...खटाखट', फतेहपुर में पीएम मोदी का विपक्ष पर वार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।