Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Bijli Vibhag : गर्मी में घर में आराम कर रहे थे लोग, अचानक पहुंच गई बिजली विभाग की टीम; कर दी यह कार्रवाई

Bijli Vibhag Team विद्युत वितरण खंड द्वितीय अमेठी के अधिशाषी अभियंता रोहित सिंह की माैजूदगी में एसडीओ आरके पाल पीपरपुर जेई आरपी सिंह व भादर के जेई सुरेश ने भीमी व हीरापुर गांव में सघन चेकिंग अभियान चलाया। टीम ने एक-एक परिसर में बिजली कनेक्शन की जांच की। इससे पहले भी टीम बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है।

By Pawan Kumar Yadav Edited By: Mohammed Ammar Updated: Fri, 21 Jun 2024 03:04 PM (IST)
Hero Image
बिजली चोरी करने पर दर्ज किए गए मुकदमे।

जागरण संवाददाता, अमेठी : पावर कारपोरेशन टीम ने बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए अभियान शुरू कर दिया है। अभियान के दौरान टीम गांव जाकर एक-एक परिसर में बिजली कनेक्शन की जांच कर रही है। दो गांव में जांच के दौरान छह लोग बिजली चोरी करते मिले। जिनपर मुकदमा दर्ज कराया गया।

अधिकारियों ने दर्ज कराए मुकदमे

विद्युत वितरण खंड द्वितीय अमेठी के अधिशाषी अभियंता रोहित सिंह की माैजूदगी में एसडीओ आरके पाल, पीपरपुर जेई आरपी सिंह व भादर के जेई सुरेश ने भीमी व हीरापुर गांव में सघन चेकिंग अभियान चलाया। टीम ने एक-एक परिसर में बिजली कनेक्शन की जांच की। जांच के दौरान भीमी गांव निवासी राजाराम, उदय प्रताप सिंह, आकाश कुमार, हारीपुर के बैजनाथ तिवारी, तारकेश्वर व रोशन लाल बिजली चोरी करते पकड़े गए।

पावर कारपोरेशन टीम ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। अधिशाषी अभियंता ने कहा कि सभी लोग वैद्य कनेक्शन लेने के बाद ही बिजली का उपयोग करें। अगर कोई ग्रामीण बिजली चोरी करते मिला, तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। उपभोक्ताओं से नियमित बिजली बिल का भुगतान करने की अपील की।