जावड़ेकर व ईरानी ने किया राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान का उद्घाटन
अमेठी के जायस के बहादुरपुर में 519 करोड़ में बनकर तैयार राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने की।
By Dharmendra PandeyEdited By: Updated: Sat, 22 Oct 2016 12:23 PM (IST)
अमेठी (जेएनएन)। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री तथा कपड़ा मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में राजीव गांधी के नाम से बने एक संस्थान का उद्घाटन किया। इस समारोह में राहुल गांधी को भी आना था, लेकिन अंतिम समय में उन्होंने आने से इन्कार कर दिया।
अमेठी के जायस के बहादुरपुर में 519 करोड़ में बनकर तैयार राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने की।यह भी पढ़ें- अमेठी में पेट्रोलियम संस्थान पर भाजपा-कांग्रेस में रार
जायस के बहादुरपुर में अमेठी के सांसद राहुल गांधी ने 2008 में इस पेट्रोलियम संस्थान की आधारशिला रखी थी। आज ही गौरीगंज में धर्मेन्द्र प्रधान के साथ प्रकाश जावड़ेकर व स्मृति ईरानी जवाहर नवोदय विद्यालय में उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन का वितरण करने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे।यह भी पढ़ें- सोनिया, राहुल के गढ़ में सेंध लगाने की तैयारी में भाजपा
इससे पहले फुरसतगंज कस्बे में केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी, मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर व पेट्रलियम धर्मेंद्र प्रधान का जोरदार स्वागत किया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।