Election 2024: अमेठी के रण में नामांकन लेने ये 'योद्धा', क्या राहुल छोड़ गए मैदान ?, भाजपा प्रत्याशी स्मृति इरानी ने भी खरीदा पर्चा
Lok Sabha Election चुनाव भाजपा प्रत्याशी स्मृति इरानी समेत 15 व्यक्तियों ने खरीदा पर्चा। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार उम्मीदवारों के साथ आने वाले वाहन एवं काफिला को नामांकन कक्ष से 100 मीटर के अंदर आने की अनुमति नहीं होगी। नामांकन कक्ष में आयोग के निर्देशानुसार उम्मीदवार के साथ चार अन्य व्यक्ति प्रवेश कर सकेंगे। अमेठी में 20 मई को मतदान होगा।
जागरण संवाददाता, अमेठी। लोकसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। पहले दिन भाजपा प्रत्याशी सहित 15 व्यक्तियों ने लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए 22 सेट में पर्चा खरीदा। पहले दिन एक भी नामांकन पत्र दाखिल न होने से कलेक्ट्रेट परिसर में सन्नाटा छाया रहा।
कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी न्यायालय को नामांकन कक्ष बनाया गया है। नामांकन कक्ष के प्रवेश द्वार को फूल, गुब्बारा आदि से आकर्षक रूप देते हुए पर्चा दाखिल करने पहुंचने वाले प्रत्याशियों के स्वागत में बैनर लगाया गया है। प्रस्तावक को चिलचिलाती धूप में राहत देने के लिए परिसर में टेंट लगाकर छाया की व्यवस्था की गई।
इन्होंने खरीदा नामांकन फॉर्म
नामांकन के प्रथम दिन भाजपा प्रत्याशी स्मृति इरानी के लिए पार्टी पदाधिकारी ने दो सेट में नामांकन पत्र खरीदा। जबकि राष्ट्रीय मानव सम्मान पार्टी से सुरेश कुमार मौर्या, बहुजन मुक्ति पार्टी से चंद्रावती, संयोगवादी पार्टी से शैलेंद्र कुमार, जन प्रगति पार्टी से सुनील कुमार, मौलिक अधिकार पार्टी भगवान दीन पासी, भारतीय राष्ट्रीय दल से परेश कुमार, समझदार पार्टी से संतराम त्रिपाठी तथा निर्दलीय के रूप में मिथुन जायसवाल, रामपाल, सुरेश कुमार मौर्य, अजय कुमार त्रिपाठी, संतोष कुमार, अनुराग श्रीवास्तव व प्रदीप कलेक्ट्रेट पहुंचकर पर्चा खरीदा। पहले दिन एक भी नामांकन न होने से कलेक्ट्रेट परिसर में सन्नाटा छाया रहा है।Read Also: UP Politics: अखिलेश यादव ने कासगंज में लगाई सेंध, कल्याण सिंह के नजदीकी रहे पूर्व विधायक के बेटे को दिलाई सपा की सदस्यता
Read Also: Lok Sabha Election: अलीगढ़ में गिरा मतदान का प्रतिशत, इस बार 56.62 फीसद वोट पड़े, 15 साल बाद सबसे कम हुई वोटिंग
जिला निर्वचान अधिकारी ने घोषित की अधिसूचना
अमेठी लोकसभा क्षेत्र में पांचवें चरण में मतदान कराए जाने के लिए शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी निशा अनंत ने कार्यक्रम घोषित किया। बताया कि नामांकन शुक्रवार से तीन मई तक, नामांकन पत्रों की जांच चार मई तथा छह मई को नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। 20 मई को मतदान तथा चार जून को मतगणना होगी। नामांकन का समय सुबह ग्यारह से शाम तीन बजे तक निर्धारित किया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।