Move to Jagran APP

वार्षिक परीक्षा में शामिल होंगे 1,91,104 परिषदीय स्कूल के बच्चे

कक्षा पांच तक मौखिक व छह से आठ के छात्र देंगे कृषि गृहशिल्प व खेल एवं शारीरिक शिक्षा

By JagranEdited By: Updated: Mon, 21 Mar 2022 11:35 PM (IST)
Hero Image
वार्षिक परीक्षा में शामिल होंगे 1,91,104 परिषदीय स्कूल के बच्चे

अमेठी : बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ने परिषदीय स्कूलों की वार्षिक परीक्षा की समय सारिणी जारी की है, जिसके अनुसार मंगलवार से जिले भर में संचालित 1570 परिषदीय व 13 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में परीक्षा सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू की जाएगी। वार्षिक परीक्षा को लेकर जिले के बेसिक महकमे ने तैयारियों को अंतिम रूप सोमवार को दिया।

1570 परिषदीय स्कूलों के एक लाख 89 हजार 804 व 13 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की 1300 छात्राएं वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित होंगे। मंगलवार को एक से कक्षा पांच तक के छात्रों की मौखिक परीक्षा होगी। जबकि छह से आठ तक के छात्र-छात्राएं प्रथम पाली में बेसिक क्राफ्ट, कृषि एवं गृह शिल्प विषय व द्वितीय पाली में खेल एवं शारीरिक शिक्षा, स्काउटिग विषय पर परीक्षा देंगे। वहीं दूसरे दिन 23 मार्च को प्रथम पाली में कक्षा दो व तीन में गणित, चार, पांच छह में हिदी, सात व आठ में विज्ञान विषय पर परीक्षा होगी। द्वितीय पाली में कक्षा दो से आठ तक के छात्र संस्कृत एवं उर्दू विषय पर परीक्षा देंगे। 24 मार्च को कक्षा तीन में हिन्दी व कक्षा चार से आठ तक के छात्र सामाजिक विषय की परीक्षा में सम्मिलित होंगे। द्वितीय पाली में अंग्रेजी विषय की परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। 25 मार्च को प्रथम पाली में कक्षा दो के छात्र हिन्दी, तीन के छात्र सामाजिक विषय व कक्षा चार से आठ के छात्रों की गणित की परीक्षा होगी। द्वितीय पाली में सभी कक्षाओं में संगीत कला विषय पर परीक्षा कराई जाएगी। परीक्षा के अंतिम दिन 26 मार्च को प्रथम पाली में कक्षा तीन से पांच तक के छात्रों में कार्यानुभव एवं नैतिक शिक्षा, छह के छात्र विज्ञान, सात व आठ के छात्रों की हिन्दी विषय पर परीक्षा होगी। द्वितीय पाली में छह से आठ तक के बच्चे पर्यावरण अध्ययन विषय होगा।

-संकुल स्तर पर पहुंचाया गया प्रश्न पत्र

जिला समन्वयक प्रशिक्षण अभिनव पांडेय ने बताया कि परीक्षा को लेकर उत्तर पुस्तिकाओं की व्यवस्था विद्यालय स्तर पर की जा चुकी है। प्रश्न पत्र संकुल स्तर पर उपलब्ध करा दिए गए है। मंगलवार की सुबह सभी विद्यालयों में प्रश्न पत्र वितरण कराया जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।