Move to Jagran APP

'राहुल गांधी ने लापता होकर अमेठी की जनता का 15 साल तक क‍िया अपमान', स्‍मृति‍ ईरानी का कांग्रेस नेता पर वार

स्‍मृति‍ ने कहा डबल इंजन की भाजपा सरकार में अमेठी का विकास तेजी से हुआ। अमेठी की जनता को भाजपा की सरकार ने मेडिकल कॉलेज दिया है। लंबे अंतराल के बाद भाजपा ने अमेठी को सैनिक स्कूल देने का काम किया। राहुल गांधी के सांसद रहते हुए 15 वर्ष में 10 वर्ष कांग्रेस सरकार रही। बावजूद इसके अमेठी विकास से कोसों दूर रही।

By Pawan Kumar Yadav Edited By: Vinay Saxena Updated: Thu, 25 Apr 2024 10:35 AM (IST)
Hero Image
अमेठी में स्‍मृति‍ ईरानी ने राहुल गांधी पर बोला हमला।
संवाद सूत्र, कमरौली (अमेठी)। कठौरा के अशरफगढ़ गांव स्थित मोहनलाल इंटर कालेज में बुधवार को सामाजिक कार्यकर्ता सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति ईरानी ने हिस्सा लिया और कहा कि राहुल गांधी ने लापता होकर अमेठी की जनता का 15 वर्ष तक अपमान किया है। राहुल गांधी इन्हौना और पन्हौना का फर्क नहीं जानते हैं।

स्‍मृति‍ ने कहा,  डबल इंजन की भाजपा सरकार में अमेठी का विकास तेजी से हुआ। अमेठी की जनता को भाजपा की सरकार ने मेडिकल कॉलेज दिया है। लंबे अंतराल के बाद भाजपा ने अमेठी को सैनिक स्कूल देने का काम किया। राहुल गांधी के सांसद रहते हुए 15 वर्ष में 10 वर्ष कांग्रेस सरकार रही। बावजूद इसके अमेठी विकास से कोसों दूर रही। भाजपा की सरकार में नदी का पुल भी बना और अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग भी बना। भाजपा का काम कोरोना काल से अब तक सभी लोगों ने देखा है।

भाजपा की मोदी सरकार में किसानों को किसान सम्मान, निश्शुल्क राशन, आवास, चार लाख परिवार को शौचालय मिला है। कांग्रेस सरकार में दलाल जनता का धन खा जाते थे। विपक्ष के लोग भी मेरे घर आ कर विकास की मांग करते हैं। केंद्रीय मंत्री ने 20 मई को भाजपा का समर्थन कर कमल का बटन दबाने की अपील करते हुए मोदी व योग को वोट देने की बात कही।

विधायक सुरेश पासी ने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में कठौरा ग्राम सभा में ही बालिकाओं की शिक्षा के लिए महिला डिग्री कालेज बनकर तैयार हो गया है। लोगों की सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम करने के लिए सदभावना मंडप बनवाया जा रहा है। युवाओं को तकनीकी शिक्षा देने के लिए कठौरा में चौदह ट्रेड की राजकीय आईटीआई की बनवाई जा रही है। जहां युवाओं को रोजगार परक शिक्षा मिल सकेगी। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह, कठौरा प्रधान नासिर, बसंत कुमार, धर्मेद्र कुमार,गौरव शिवराज सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

भेल संविदा कर्मियों ने सांसद को दिया ज्ञापन

भेल संविदा मजदूर संघ के संयुक्त मंत्री पारस नाथ ने सांसद को ज्ञापन सौंपा। कहा कि कोरोना काल से ही संविदा कर्मियों को भेल प्रबंधिका द्वारा बिना नोटिस दिए घर बैठा दिया गया है। जिससे श्रमिकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। घर बैठे संविदा श्रमिकों को सम्मान पूर्वक काम पर वापस बुलाए जाने की मांग की।

यह भी पढ़ें: अमेठी में 29 अप्रैल को नामांकन करेंगी स्मृति ईरानी, बीजेपी के कई दिग्गज चेहरे रहेंगे मौजूद; बनाएंगी ये नया रिकॉर्ड

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।