प्राण प्रतिष्ठा के बाद आई दुख भरी खबर, यूपी के इस जिले में बच्चों ने जैसे ही भगवा लहराया- हो गया यह दर्दनाक हादसा
लोगों के मुताबिक डीजे पर बैठे बच्चों ने झंडा लहराया उसी दौरान झंडा तार से छू गया जिससे उसमें चिंगारियां निकलने लगी। सभी घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर देख नंदन सिंह को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। डीएम राकेश कुमार मिश्रा एसपी डा. इलामारन जी व सीएमओ डा. अंशुमान सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
संवादसूत्र, अमेठी : प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से वापस लौटते समय डीजे वाहन हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया, जिससे डीजे वाहन में उतने करंट की चपेट में आने से नौ लोग गंभीर रूप से झुलस गए। सभी को आनन फानन जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां एक की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया है। डीएम, एसपी व सीएमओ के साथ ही सांसद प्रतिनिधि ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया डीजे
सोमवार को संग्रामपुर के रानीपुर बाजार में बने महादेव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित किया गया था। बड़ी संख्या में ग्रामीण डीजे के साथ नाचते गाते हुए मूर्ति को लेकर टीकरमाफी आश्रम दर्शन कराने पहुंचे। जहां पूजा अर्चना कर शाम को वापस लौट रहे थे।शोभायात्रा जैसे ही दुरई का पुरवा गांव पहुंची। तभी डीजे हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया, जिससे डीजे पर बैठे दर्शन चौहान (10), सूरज चौहान (12), रोशन सिंह (10), सुधाकर सिंह (15), सिद्धार्थ सिंह (10), नंदन सिंह (15), प्रदीप सिंह(09), आशीष (12), शुभम (11) गंभीर रूप से झुलस गए।
लोगों के मुताबिक डीजे पर बैठे बच्चों ने झंडा लहराया उसी दौरान झंडा तार से छू गया, जिससे उसमें चिंगारियां निकलने लगी। सभी घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर देख नंदन सिंह को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।डीएम राकेश कुमार मिश्रा, एसपी डा. इलामारन जी व सीएमओ डा. अंशुमान सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी के प्रतिनिधि विजय गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, जिलाध्यक्ष रामप्रसाद मिश्रा व दीपक सिंह पचेहरी के साथ अस्पताल पहुंच घायलों के साथ ही उनके परिवार के लोगों से मिले और इलाज के साथ हर संभव मदद का भरोसा दिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।