Move to Jagran APP

शारदा सहायक नहर कटी, सैकड़ों बीघा फ सल बर्बाद

भादर (अमेठी) : क्षेत्र के अलहदादपुर गाव के पास शारदा सहायक खंड 51 नहर की पटरी कटने से स

By JagranEdited By: Updated: Thu, 03 Jan 2019 12:55 AM (IST)
Hero Image
शारदा सहायक नहर कटी, सैकड़ों बीघा फ सल बर्बाद

भादर (अमेठी) : क्षेत्र के अलहदादपुर गाव के पास शारदा सहायक खंड 51 नहर की पटरी कटने से सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो गई। यही नहीं पानी का तेज बहाव होने के कारण गांवों में भी कई घर व मार्ग भी जलभराव की चपेट में आ गए। नाराज ग्रामीणों ने अयोध्या-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया। कई घंटे बाद जब अधिकारी मौके पर पहुंचे और कटान को बंद कराया तो जाम खुल सका।

बुधवार की भोर में कटी पटरी से सैकड़ों बीघा किसानों की गेहूं, आलू, मटर, सरसों आदि की फ सल बर्बाद हो गई। खेतों में पानी भर गया, पानी का बहाव इतना तेज था की चार जेसीबी मशीन लगाकर विभाग ने किसी तरह कटान पर मिट्टी डलवा कर पानी बहने से रोका। सूचना पर थानाध्यक्ष पीपरपुर श्याम सुंदर तथा पुलिस उपाधीक्षक अमेठी पीयूषकात राय सहित कई थानों की फ ोर्स और एसडीएम मौके पर पहुंचे।

जाम से आवागमन हुआ बाधित :

बुधवार को सुबह साढे़ आठ बजे के करीब किसानों ने जाम लगाया, जो 11 बजे समाप्त हुआ। मार्ग जाम होने से आवागमन पूरी तरह बाधित रहा। अलहदादपुर मोड़ से दुर्गापुर और सुलतानपुर की तरफ उतरी तक वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे राहगीरों, मरीजों, बुजुर्गो, महिलाओं को काफ मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

इन किसानों की हुई फ सल बर्बाद : नाहर कटने से अलहदादपुर सरैया गाव के देवेंद्र तिवारी, अशोक कुमार तिवारी, सुभाष कश्यप, अमरनाथ, कृष्णदेव, राम अवध, लालता, राजेश कश्यप, रामबली, जय लाल यादव, सुरेश कश्यप, रामदेव कश्यप, ओम प्रकाश यादव, विश्राम कश्यप, जगन्नाथ, अमरनाथ, राम निहोर यादव, रामसुख सहित दो दर्जन से अधिक किसानों की सैकड़ों बीघा गेहूं, सरसों, आलू, मटर की फ सल बर्बाद हो गई।

राजमार्ग जाम करने वालों पर दर्ज होगा मुकदमा : थानाध्यक्ष पीपरपुर ने कहा कि नहर कटी प्रशासन मुस्तैद रहा। शीघ्र कटान को बंद करवाया गया है। इसके बाद भी गाव के कुछ लोगों ने किसानों को भड़काकर हाईवे जाम करवाया जो एक अपराध है। हाईवे जाम करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें