अमेठी में 29 अप्रैल को नामांकन करेंगी स्मृति ईरानी, बीजेपी के कई दिग्गज चेहरे रहेंगे मौजूद; बनाएंगी ये नया रिकॉर्ड
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 29 अप्रैल को अमेठी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। वह भाजपा के टिकट पर लगातार तीसरी बार नामांकन करने वाली पहली प्रत्याशी बन जाएंगी। भाजपा जिलाध्यक्ष राम प्रसाद मिश्र ने बताया कि 29 अप्रैल को नामांकन को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। दीदी स्मृति का नामांकन ऐतिहासिक होगा ।
जागरण संवाददाता, अमेठी। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 29 अप्रैल को अमेठी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। वह भाजपा के टिकट पर लगातार तीसरी बार नामांकन करने वाली पहली प्रत्याशी बन जाएंगी। स्मृति ईरानी के नामांकन पत्र दाखिल करने के कार्यक्रम में भाजपा के कई बड़े नेताओं के साथ हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं के शामिल होने की संभावना है।
भाजपा ने वर्ष 2014 में पहली बार अमेठी से स्मृति ईरानी को उम्मीदवार बनाया था। तब उन्होंने 16 अप्रैल 2014 को नामांकन पत्र दाखिल किया था। स्मृति ईरानी को इस चुनाव में सफलता नहीं मिली थी। पार्टी ने 2019 में उन्हें फिर अमेठी से टिकट देकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ मैदान में उतारा।
2019 में कांग्रेस के दुर्ग को ढहाया था
स्मृति ईरानी ने 11 अप्रैल 2019 को नामांकन पत्र दाखिल किया और कांग्रेस के सबसे मजबूत दुर्ग को ढहा दिया। राहुल गांधी को 55120 वोटों से हराकर स्मृति ईरानी संसद पहुंची। 2024 में भाजपा ने उन्हें अमेठी से फिर उम्मीदवार बनाया और स्मृति ईरानी ने जीत दर्ज की।29 अप्रैल को होगा नामांकन
भाजपा जिलाध्यक्ष राम प्रसाद मिश्र ने बताया कि 29 अप्रैल को नामांकन को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। दीदी स्मृति का नामांकन ऐतिहासिक होगा और पिछली बार से बड़ी जीत दर्ज कर सांसद बनेंगी। उनके नामांकन के लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं। गौरतलब है कि स्मृति लगातार अमेठी से गांधी परिवार को चुनौती दे रही हैं।