Move to Jagran APP

राम मंदिर के लिए सात गाड़ियों में भेजा गया मसाला, चंपत राय ने भंडारे के लिए मांगा था सहयोग

राम जन्मभूमि तीर्थ में होने वाले भंडारे के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश मसाला ने सात मसाले की गाड़ियों को अयोध्या रवाना किया। राजेश ने बताया कि पखवाड़े भर पूर्व राम जन्मभूमि तीर्थ के महासचिव चंपत राय व अयोध्या के महापौर गिरीश पति त्रिपाठी घर आये थे। उन्होंने भंडारे में मसाले के सहयोग की बात कही। इस पर सभी ने आभार जताया कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है।

By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Mon, 01 Jan 2024 08:54 PM (IST)
Hero Image
राम मंदिर के लिए सात गाड़ियों में भेजा गया मसाला
जागरण संवाददाता, अमेठी। राम जन्मभूमि तीर्थ में होने वाले भंडारे के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश मसाला ने सात मसाले की गाड़ियों को अयोध्या रवाना किया।

राजेश अग्रहरि ने बताया कि पखवाड़े भर पूर्व राम जन्मभूमि तीर्थ के महासचिव चंपत राय व अयोध्या के महापौर गिरीश पति त्रिपाठी घर आये थे। उन्होंने भंडारे में मसाले के सहयोग की बात कही। इस पर सभी ने आभार जताया कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है।

सोमवार को नववर्ष के पावन पर्व पर सात गाड़ियों को धाम के लिए रवाना किया गया है। महासचिव चंपत राय से आग्रह किया गया है कि अगर आगे भी अनवरत भंडारे में जो आवश्यकता होगी, सूचना मिलने पर दोबारा गाड़ियों को भेजा जाएगा। 

राजेश अग्रहरि ने बताया कि भगवान की कृपा है, पहले कार सेवा का मौका मिला था तो उस समय तेईस लोगों के साथ अयोध्या पैदल गया था। उस समय फोन नहीं होने के कारण घर के लोग बहुत परेशान थे। माता-पिता की इकलौती संतान था, तीन दिन तक घर चूल्हा नहीं जला था। माता ने कारसेवकों के लिए चूल्हे पर लंच पैकेट बनाया था। मैं धन्य हो गया हूं मुझे राम मंदिर में अमेठी गेट और भंडारे में सेवा करने का मौका राम जन्मभूमि तीर्थ समिति ने दिया। 

पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रमा देवी ने कहा कि प्रभु श्री राम जी की कृपा से मेरे परिवार को यह अवसर मिला है, ऐसे ही सेवा का अवसर मिलता रहे। इस मौके पर रामू सिंह कसारा, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रमा देवी, हिमांशु अग्रहरि, छोटू अग्रहरि, फूलचंद्र कसौधन, हरिकेश श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: लोग ताने मारते थे… परिवार का नाम डुबाइ देहौ… आज वही मेरे लिए तालियां बजाते हैं: कपिल कनपुरिया

यह भी पढ़ें: PM Modi News: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल से प्रभावित हुए पीएम मोदी, बोले- आप अंदाजा लगा सकते हैं जब… 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।