बीबीएयू यूनिवर्सिटी की सेटेलाइट शाखा के छात्रों ने किया प्रदर्शन
अमेठी बीबीएयू की सेटेलाइट शाखा टीकरमाफी के छात्रों ने मंगलवार को मेस का भोजन व छात्रा
By JagranEdited By: Updated: Wed, 06 Jul 2022 01:22 AM (IST)
अमेठी : बीबीएयू की सेटेलाइट शाखा टीकरमाफी के छात्रों ने मंगलवार को मेस का भोजन व छात्रावास की सुविधा नहीं देने पर प्रदर्शन किया। छात्रों की मांग है कि विवि की ओर से प्रवेश लेते समय जो आश्वासन दिया गया था, उसे यूनिवर्सिटी प्रशासन उपलब्ध कराए। व्यवस्था नहीं होने तक आनलाइन क्लास का संचालन किया जाए।
टीकरमाफी आश्रम के समीप स्थित बाबा भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी की सेटेलाइट शाखा के छात्रों ने आरोप लगाया कि प्रवेश के दौरान अभिभावकों से हास्टल देने की बात कही गई थी। कोविड के चलते आनलाइन क्लास संचालित की जा रही थी। मई माह के शुरुआत में आनलाइन क्लास बंद होने पर सभी छात्र विवि में आ गए। हास्टल देने से मना कर दिया गया। मेस में खाना खाने की अनुमति दी गई। पांच छात्रों को ही हास्टल में कमरा दिया गया। बाकी सभी कमरे खाली पड़े हैं। सोमवार की रात अचानक छात्रों को मेस में खाने से मना कर दिया गया। टीकरमाफी छोटी बाजार है। आसपास न तो कोई होटल है और न ही कोई टिफिन सिस्टम की व्यवस्था। मजबूरी में वह सभी शटर वाले दुकान में रह रहे हैं। विवि परिसर में जिम और वाईफाई की भी सुविधा मिलनी थी, वह भी नहीं मिल पा रही है। प्रदर्शन की सूचना पर संग्रामपुर पुलिस पहुंची। छात्रों को समझाबुझाकर शांत कराया। प्रभारी निरीक्षक परशुराम ओझा ने बताया कि दो दिन में यूनिवर्सिटी के अधिकारी आएंगे। छात्रों की समस्या का निस्तारण करेंगे। ----------- कैशलेस चिकित्सा का कर्मियों को दिया गया आनलाइन प्रशिक्षण
जागरण संवाददाता, गौरीगंज (अमेठी): पंडित दीन दयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा उपचार योजना के तहत 16 विभागों के एक-एक अधिकारी व कर्मचारी को प्रशिक्षित किया गया। उन्हें सीएमओ कार्यालय में जूम लिक से आनलाइन प्रशिक्षण में राज्य कर्मचारी, पेंशनर व उनके आश्रितों के स्टेट हेल्थ कार्ड निर्माण के बारे में बताया गया। मास्टर ट्रेनर जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी शालू गुप्ता और विजय सरोज ने कर्मियों को प्रशिक्षित किया।
::इन विभागों के कर्मी हुए शामिल:: महिला कल्याण, उद्यान विभाग, वन विभाग, माध्यमिक शिक्षा, होम्योपैथिक पैथिक चिकित्सा,पंचायत विभाग, जिला पंचायत, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, खाद्य एवं विपणन, अभियोजन विभाग, कोषागार, खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन, कृषि उत्पादन, मंडी समिति विभाग से एक अधिकारी और एक कर्मचारी ने प्रशिक्षण में हिस्सा लिया। आयुष्मान भारत योजना के तहत चयनित किए गए अस्पतालों में राज्यकर्मियों को पांच लाख के कैशलेस इलाज की व्यवस्था है। इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी डा. अंकुर लाठर ने छह मई को सभी विभागों को प्रशिक्षण लेने के लिए पत्र जारी किया गया था। पुन: स्वास्थ्य विभाग की ओर से 13 जून को सभी विभागों को पत्र जारी किया गया। बावजूद 67 विभागों में से मंगलवार को 16 विभागों के कर्मचारी आनलाइन प्रशिक्षण में शामिल हुए। मास्टर ट्रेनर श्रीमती गुप्ता ने बताया कि पिछड़ा वर्ग कल्याण, दिव्यांगजन और सेवायोजन विभाग ने यह लिख करके दिया है। कि उनके यहां कंप्यूटर की जानकारी किसी को नहीं है। वे आउट सोर्सिंग से विभागीय कार्य कराते हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।