Move to Jagran APP

ट्रेन में सफर कर रहे थे तीन लोग, हुआ कुछ ऐसा; पूरे कोच में मच गई भगदड़- अगले स्टेशन पर रोकनी पड़ी गाड़ी

स्टेशन अधीक्षक लखन लाल मीणा ने बताया की बिहार नालंदा निवासी सीता राम व अशोक कुमार श्रमजीवी से यात्रा कर रहे थे। ट्रेन में ही दोनों बेहोश हो गए थे। जिसमें सीताराम की सीएचसी पर ही इलाज के दौरान मौत हो गई थी। अशोक को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया था। लखनऊ ले जाते समय रास्ते में उसकी भी मौत हो गई।

By Dileep Maan Singh Edited By: Mohammed Ammar Updated: Wed, 19 Jun 2024 01:23 AM (IST)
Hero Image
ट्रेन में सफर कर रहे थे तीन लोग, हुआ कुछ ऐसा; पूरे कोच में मच गई भगदड़
संसू, जागरण, जगदीशपुर, (अमेठी) : निहालगढ़ रेलवे स्टेशन पर श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन से बेहोशी की हालत में उतारे गए तीन यात्रियों की इलाज के दौरान मौत हो गई। बताते हैं कि अधिक गर्मी होने के चलते तीनों रविवार को बेहोश हो गए थे। जब रेलवे के अधिकारियों को इसकी जानकारी मिली तो तीनों यात्रियों को ट्रेन से उतार कर सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था।

स्टेशन अधीक्षक लखन लाल मीणा ने बताया की बिहार नालंदा निवासी सीता राम व अशोक कुमार श्रमजीवी से यात्रा कर रहे थे। ट्रेन में ही दोनों बेहोश हो गए थे। जिसमें सीताराम की सीएचसी पर ही इलाज के दौरान मौत हो गई थी। अशोक को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया था। लखनऊ ले जाते समय रास्ते में उसकी भी मौत हो गई।

वहीं बनारस के चौबे पुर निवासी राजेंद्र पटेल रविवार देर रात बनारस जाने के लिए किसी ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। स्टेशन परिसर में बेहोश हो गए।जिनको सीएचसी लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर निहालगढ़ राधेश्याम शर्मा ने बताया की जीआरपी सुलतानपुर व सिविल पुलिस कार्रवाई कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण सामने आएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।