वर्षो से टूटा पड़ा है मंडी समिति के मुख्य द्वार का धर्म कांटा
नवीन मंडी समिति बहादुरपुर के मुख्य द्वार का धर्म कांटा
By JagranEdited By: Updated: Fri, 05 Mar 2021 10:54 PM (IST)
अमेठी : नवीन मंडी समिति बहादुरपुर के मुख्य द्वार का धर्म कांटा वर्षों से टूटा पड़ा है। व्यापारियों द्वारा धरना प्रदर्शन करने पर जनवरी 2020 में टेक्नीशियन टीम अयोध्या ने रिपेयरिग का कार्य शुरू किया। लेकिन, भुगतान न होने पर आधा अधूरा काम छोड़ कर चले गए।
नवीन मंडी समिति का मुख्य द्वार रायबरेली सुलतानपुर हाईवे पर है। इसी गेट से आढ़ती, व्यापारी व किसानों का अनाज अंदर, बाहर आसानी से आता और चला जाता था। डेढ़ वर्ष पहले मंडी समिति के मुख्य गेट का धर्म कांटा टूट जाने से भारी, बड़ी गाड़ियां इधर से नहीं आ जा पा रही हैं। कई बार शिकायत के बाद भी जब धर्मकांटा ठीक नहीं हुआ तब नाराज व्यापारियों ने मुख्य गेट पर खड़े होकर धरना प्रदर्शन भी किया। तब आनन फानन में अयोध्या से टेक्नीशियन टीम यहां आकर सर्वे करके जनवरी 2020 में मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया था। लेकिन, कंपनी भुगतान न होने की वजह से मरम्मत का आधा अधूरा काम छोड़ कर चले गए। सुनिए व्यापारियों की पीड़ा बघेल निवासी किसान मुस्तकीम अहमद का कहना है कि मंडी के मुख्य गेट का धर्मकांटा खराब है फिर मंडी प्रशासन अनदेखी कर रहा है। पूरे फत्ते निवासी किसान अशोक कुमार ने कहाकि मुख्य मार्ग का धर्म कांटा टूटने से सभी छोटी बड़ी गाड़िया गेट नंबर दो से अंदर बाहर आती जाती हैं। आलमपुर निवासी किसान कन्हैया वर्मा का कहना है कि गेट सकरा व सड़क पर अंधा मोड़ होने से दुर्घटनाओं की प्रबल संभावना रहती है। मंडी व्यापार मंडल उपाध्यक्ष सोनू सिघल ने बताया कि मुख्य मार्ग का धर्म कांटा टूटे हुए लगभग डेढ़ वर्ष हो गया पर कोई सुनने वाला नहीं है। -------------------- जनवरी 2020 में टूटे हुए धर्म कांटे को अयोध्या से आई टेक्नीशियन टीम ने अपनी निगरानी में मरम्मत का कार्य शुरू करवाया था। लेकिन, किसी कारण भुगतान न होने से ठेकेदार आधा अधूरा मरम्मत का कार्य छोड़कर चले गए। तब से समिति द्वारा दर्जनों बार विभागीय लिखा पढ़ी की जा चुकी है।
राकेश कुमार गुप्ता, मंडी सचिव नवीन मंडी जायस
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।