Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में सांप के काटने से चाची-भतीजी की मौत, सोते समय डसा; ग्रामीणों ने नाग-नागिन को पीट-पीटकर मार डाला

    अमेठी के मीरा मऊ गांव में चाची और भतीजी की सांप के काटने से दर्दनाक मौत हो गई। दोनों घर के बरामदे में सो रही थीं तभी सांप ने उन्हें डस लिया। अस्पताल ले जाने पर भी उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। इस घटना से गांव में शोक की लहर है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

    By Devendra Pratap Singh Edited By: Sakshi Gupta Updated: Sun, 24 Aug 2025 04:11 PM (IST)
    Hero Image
    सर्पदंश से चाची-भतीजी की मौत, गांव में मातम।

    जागरण संवाददाता, अमेठी। मीरा मऊ गांव में शनिवार की देर रात घर के बरामदे में सो रही चाची और भतीजी को सांप ने डस लिया। आनन-फानन परिवारजन दोनों को पहले सूर्या हास्पिटल जगदीशपुर ले गए। हालत गंभीर देख दोनों को इलाज के लिए एम्स रायबरेली रेफर कर दिया गया। एम्स पहुंचने पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना को लेकर गांव में मातम छाया हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव निवासी शकीला पत्नी मो. वसीम व उनकी भतीजी साइमा बानो पुत्री मो. जहीर शनिवार की रात एक ही बिस्तर पर सो रही थी। तभी अचानक सांपों का जोड़ा कमरे में घुस आया और उन्हें डस लिया। सांप के डसने के बाद दोनों चीखने चिल्लाने लगी।

    जहर का असर होने पर कुछ ही देर में दोनों बेहोश हो गई। घटना के बाद स्वजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने घर से बाहर की ओर भाग रहे नाग-नागिन के जोड़े को भी पीट-पीटकर मार डाला।

    घटना के बाद परिवारजन में कोहराम मच गया। जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे राजस्व कर्मियों ने रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेज दिया है। एक साथ दो मौतों की खबर से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

    बताया जा रहा है कि मृतका साइमा बानो के पिता सऊदी अरब के कतर में रहते हैं, जबकि उनका भाई मुंबई में हैं। जिन्हें घटना के बारे में सूचना दे दी गई है। वहीं, शकीला के पति भी सऊदी अरब में रहते हैं।

    गांव के कोटेदार मो. ओसामा ने बताया कि रात करीब डेढ़ बजे की यह घटना है। थानाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों मृतकों के पिता व पति विदेश में हैं, जिन्हें सूचना दे दी गई है। उनके आने पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।