UP News: अमेठी में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक हादसा, ट्रक में घुसी कार, तीन की मौत
अमेठी में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर एक दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मृत्यु हो गई। एक ट्रक गाजीपुर से लखनऊ जा रहा था तभी एक कार पीछे से उसमें घुस गई। यह दुर्घटना बाजारशुकुल के पास हुई जिसमें कानपुर और लखनऊ के निवासियों अर्पित विश्वकर्मा विमल पांडे और विनय दुबे की जान चली गई। पुलिस ने घटना की सूचना मृतकों के परिवारजनों को दे दी है।

जागरण संवाददाता, अमेठी। बाजारशुकुल में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बुधवार को सुबह साढ़े तीन बजे बड़ा हादसा हुआ। ट्रक में पीछे से कार घुस गई। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। घटना में तीन कार सवार की मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार एक ट्रक गाजीपुर से लखनऊ जा रहा था। वह पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के 60.1 किमी पर पहुंचा ही था। कैंटीन के पास ट्रक मुड़ रहा था। इसी बीच ट्रक में पीछे से आकर कार घुस गई।
घटना में घायल कानपुर के बर्रा निवासी अर्पित विश्वकर्मा, लखनऊ के पराग डेयरी निवासी विमल पांडे व विनय दुबे को आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर तीनों को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
बाजारशुकुल थानाध्यक्ष अभिनेष कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से हटवा दिया गया है। मृतकों के परिवारजन को सूचना दे दी गई है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।