UP News: अमेठी में दो बच्चों समेत शिक्षक दंपती की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने की सीमावर्ती क्षेत्रों की नाकाबंदी
उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। बाइक सवार बदमाशों ने एक शिक्षक उसकी पत्नी और दो बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने जिले में नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। एसपी एएसपी और बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स घटनास्थल पर तैनात है। यह घटना बहुत ही दुखद और चौंकाने वाली है।
जागरण संवाददाता, अमेठी। जिले में गुरुवार की रात सात बजे दिल दहला देने वाली घटना हुई है। बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने शिक्षक, उसकी पत्नी व दो बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने जिले में नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। घटनास्थल पर आईजी, एसपी, एएसपी, सीओ सहित बड़ी संख्या में फोर्स तैनात है।
ताबड़तोड़ गोलियां चलाई
रायबरेली के गदागंज थानाक्षेत्र के सुदामापुर गांव निवासी सुनील कुमार सिंहपुर के कंपोजिट विद्यालय पन्हौना में सहायक अध्यापक पद पर तैनात था। वह शिवरतनगंज के अहोरवा भवानी चौराहा पर किराए के मकान में पत्नी व बच्चों के साथ रहता था। गुरुवार की शाम सात बजे शिक्षक अपने परिवारजन के साथ घर में था।
रात सात बजे के करीब अज्ञात बाइक सवार शिक्षक के घर पहुंचे और शिक्षक, उसकी पत्नी पूनम भारती, पांच वर्षीय बेटी सृष्टि व डेढ़ वर्षीय पुत्री डालो पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। सभी को मरणासन्न छोड़कर बदमाश फरार हो गए। स्थानीय लोग गोली की आवाज सुन शिक्षक के घर की तरफ दौड़े। खून से लथपथ पड़े शिक्षक, पत्नी व दो बच्चों को आनन-फानन सीएचसी सिंहपुर ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने सभी को मृत घोषित कर दिया। आईजी प्रवीण कुमार, एसपी अनूप सिंह, एएसपी हरेंद्र कुमार, सीओ डॉ. अजय सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है। बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्रों की नाकाबंदी की है।
रायबरेली में छेड़छाड़ का लिखाया था केस
एसपी अनूप सिंह ने बताया कि शिक्षक की पत्नी पूनम भारती ने बीते 18 अगस्त को रायबरेली में चंदन वर्मा नाम के व्यक्ति पर एससी-एसटी व छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया था। उस मुकदमे से इस घटना का कोई संबंध है या नहीं है। पुलिस इस पर भी गहनता से जांच कर रही है। लूटपाट जैसी कोई घटना नहीं हुई है। टीम लगातार दबिश दे रही है। जल्द घटना का राजफाश किया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।