Move to Jagran APP

UP News : 'डीएम साहब! सपा नेता ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर लिया है', पीड़ित बोला- आप कोई एक्शन लीजिए

जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है। सोमवार को पूर्व ग्राम प्रधान ने डीएम को तहसील दिवस में शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया कि सपा नेता शिव प्रताप यादव उनके बेटे प्रदीप यादव और बहू ग्राम प्रधान अर्चना यादव ने तालाब और सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर लिया है।

By Pawan Kumar Yadav Edited By: Mohammed Ammar Updated: Mon, 04 Nov 2024 09:41 PM (IST)
Hero Image
डीएम ने कार्रवाई को लेकर आश्वासन दिया है।
संवादसूत्र, जागरण, अमेठी। एक सप्ताह पहले तहसील परिसर में पूर्व प्रधान और उसके बेटे से मारपीट करने वाले जेल में बंद सपा नेता की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। पूर्व ग्राम प्रधान ने सोमवार को तहसील दिवस में सपा नेता पर बड़े भूभाग पर कब्जा करने का आरोप लगाया।

पूर्व ग्राम प्रधान रामजस यादव पर सपा नेता शिव प्रताप यादव और उसके बेटे प्रदीप यादव ने हमला कर दिया था। मामले में पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है। सोमवार को पूर्व ग्राम प्रधान ने डीएम को तहसील दिवस में शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया कि सपा नेता शिव प्रताप यादव उनके बेटे प्रदीप यादव और बहू ग्राम प्रधान अर्चना यादव ने तालाब और सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर लिया है। ग्राम प्रधान अर्चना यादव द्वारा तालाब के लिए सुरक्षित भूमि पर अंत्येष्टि स्थल का निर्माण कराया गया है।

डीएम की गाड़ी के पास बैठ फूट-फूटकर रोया युवक

अमेठी। संग्रामपुर पुन्नपुर गांव निवासी सत्यम कोरी गांव में हुए अवैध अतिक्रमण के खिलाफ आमरण अनशन की मांग को लेकर डीएम को प्रार्थना पत्र दिया। प्रार्थना पत्र देते ही युवक ने बताया कि वो दो वर्ष में कई बार शिकायत कर चुके है, लेकिन कही कोई सुनवाई नहीं हुई। इतना सुनते ही डीएम ने कहा कि वो चार बार अमेठी तहसील में आ चुकी है, लेकिन उनके सामने ऐसा कोई प्रकरण नहीं आया।

डीएम ने युवक को फटकार लगाते हुए कक्ष से बाहर कर दिया। फटकार से क्षुब्ध युवक बाहर निकला और डीएम की गाड़ी के पास बैठकर फुट-फुट कर रोने लगा। जानकारी के अनुसार युवक अमेठी तहसील में ही वकालत करता है। साथी वकीलों ने उसे शांत कराया। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। प्रसारित वीडियो का दैनिक जागरण पुष्टि नहीं करता है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।