अब रोज होगी ड्रेस खरीद की मानीटरिग: बीएसए
बीएसए ने जारी किया सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र एक लाख पांच हजार बचों के अभिभावकों के खाते में भेजी जा चुकी है धनराशि
By JagranEdited By: Updated: Mon, 15 Nov 2021 11:31 PM (IST)
अमेठी: परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के ड्रेस खरीद की मिशन मोड पर मानीटरिग की जाएगी। ड्रेस खरीद का पैसा ड्रेस में ही खर्च हो इसके लिए बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया है। उन्होंने इसकी पर पर प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट तलब की है।
जिले के परिषदीय स्कूलों में एक लाख 90 हजार बच्चे अध्ययनरत हैं। इनमें से एक लाख पांच हजार बच्चों के अभिभावकों के खाते में जूता-मोजा ड्रेस, बैग व स्वेटर के लिए 11 सौ रुपये प्रति छात्र के हिसाब से धनराशि भेज दी गई है। इसके लगभग 10 दिन बीत जाने के बाद भी पैसों से ड्रेस, जूता-मोजा आदि खरीदने वालों की संख्या नगण्य है। ये शिकायतें भी आ रही हैं कि अभिभावक अन्य कार्यो में इस धन का इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं, बहुत से अभिभावकों को इसकी जानकारी भी नहीं है। जिस पर बीएसए द्वारा सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को शिक्षा समिति की बैठक आयोजित कर लोगों को जागरूक करने के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही सभी हेड मास्टरों को पेरेंट-टीचर मीटिंग बुलाकर अनिवार्य रूप से ड्रेस की खरीद कराए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं। सोमवार को बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को इसकी दैनिक प्रगति से अवगत कराने के लिए निर्देश जारी किए। बीएसए डा. अरविंद कुमार पाठक ने कहा कि इस कार्यक्रम को मिशन मोड पर संचालित कराया जाना है और प्रतिदिन ड्रेस में स्कूल आने वाले बच्चों की रिपोर्ट से अवगत कराया जाए।
खातों में भेजे गए रुपये: शासन स्तर से बच्चों के अभिभावकों के खातों में 11 सौ रुपये भेजे गए हैं। जिनमें से दो जोड़ी ड्रेस के लिए छह सौ रुपये, स्वेटर के लिए दो सौ रुपये तथा जूता-मोजा व बैग के लिए 300 रुपये दिए गए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।