Move to Jagran APP

‘मुर्दे’ पर दर्ज हो गया जानलेवा हमला करने का मुकदमा, पुलिस पर गुमराह करने का आरोप

गजरौला में एक गैर-जिम्मेदाराना मामला सामने आया है जहां पुलिस ने धारदार हथियार से जानलेवा हमले के प्रकरण में उस व्यक्ति को भी नामजद किया जो छह साल पहले सड़क हादसे में मौत की नींद सो चुका है। मृतक के परिजनों ने पुलिस व प्राथमिकी दर्ज करवाने वाले पक्ष को कठघरे में खड़ा करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पहुंचकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Thu, 21 Nov 2024 10:34 PM (IST)
Hero Image
अमरोहा में पुलिस अधीक्षक दफ़्तर पर पहुंचे पपसरा खादर के लोग। सौ. परिजन
जागरण संवाददाता, गजरौला। औद्योगिक नगरी की पुलिस का एक गैर-जिम्मेदाराना मामला सामने आया है। धारदार हथियार से जानलेवा हमले के प्रकरण में उस व्यक्ति को भी नामजद किया गया। जो, छह साल पहले सड़क हादसे में मौत की नींद सो चुका है। अब उसके परिजनों ने पुलिस व प्राथमिकी दर्ज करवाने वाले पक्ष को कठघरे में खड़ा करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पहुंचकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

यह है पूरा मामला

दरअसल, ये मामला गजरौला थाना क्षेत्र के गांव पपसरा खादर का है। 17 नवंबर की सुबह को गांव के रहने वाले जाकिर अपने बेटे शाकिब, सैन्शब व चचेरे भाई शाहिल के साथ काम करने के लिए आढ़ती गोशाला जा रहे थे। 

आरोप है कि रास्ते में घात लगाए गए बैठे तीन सगे भाई मेहताब, फसाद व नौशाद के अलावा शराफत, हशमुद्दीन व रहीस ने उन्हें घेर लिया और जान से मारने की नीयत से धारदार हथियार से हमला कर दिया। पुलिस ने इस प्रकरण में दो आरोपियों को भी पकड़कर चालान कर दिया था। 

अब गुरुवार को पांच दिन बाद इस प्रकरण में एक चौंकाने वाला मामला भी सामने आया। मेहताब का भाई आजाद अपने परिजनों के साथ पुलिस अधीक्षक दफ्तर पर पहुंचा और उन्होंने पुलिस व प्राथमिकी दर्ज करवाने वाले पक्ष को कठघरे में खड़ा करते हुए बताया कि तीन भाईयों को नामजद में जो फसाद नामक युवक है। वह छह साल पहले सड़क हादसे में जान गंवा चुका है। 

इसके बाद भी उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इससे न सिर्फ पुलिस की लापरवाही है बल्कि तहरीर देने वाले ने भी पुलिस को गुमराह करने का काम किया है। सवाल ये है कि आखिर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने से पहले जांच क्यों नहीं की। 

अगर, जल्दबाजी में प्राथमिकी दर्ज भी कर ली गई तो फिर अगले दिन या फिर एक-दो दिन बाद नामजदों के बारे में जांच करनी चाहिए थी। मगर, ऐसा नहीं किया। प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि भूलवश ऐसा हो गया होगा। बयान दर्ज किए जाएंगे, जिसमें मृतक के नाम को खत्म करने की प्रक्रिया होगी।

सभासद सहित 11 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थाना पुलिस ने सभासद सहित 11 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। नगर के एक मुहल्ला निवासी विधवा महिला ने आरोप लगाया है कि उसी के मुहल्ले के रहने वाले सभासद, उनकी पत्नी सहित 11 लोगों ने 11 नवंबर की सुबह को महिला के घर में घुसकर मारपीट की। गर्भवती पुत्रवधू को भी पीटा। बीचबचाव में आए बेटों के साथ मारपीट की है।

पीड़ित ने सभासद पर अश्लीलता करने का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने इस प्रकरण में सभासद, उनकी पत्नी सहित 11 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। बता दें कि कुछ दिन पहले सभासद पक्ष की तरफ से भी एक तहरीर थाने में दी गई थी। जिसमें आरोप लगाया था कि बस में बच्चियों के साथ छेड़छाड़ की गई है। उस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी। प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।