UP Crime: अमरोहा में झोलाछाप डॉक्टर ने महिला का किया ऑपरेशन, हालत गंभीर; अस्पताल संचालक फरार
यूपी के अमरोहा में एक झोलाछाप डॉक्टर ने एक महिला का 10 दिन पहले पथरी का ऑपरेशन किया लेकिन खून बहना अभी भी बंद नहीं हुआ। महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे मेरठ के लिए रेफर किया गया है। उधर पीड़ित महिला के परिजनों ने चिकित्सा अधीक्षक से झोलाछाप डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि नर्सिंग होम संचालक फरार है।
जागरण संवाददाता, हसनपुर (अमरोहा)। जिले के हसनपुर तहसील क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों की करतूतों से मरीजों की जान संकट में पड़ रही है। एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें एक झोलाछाप डॉक्टर द्वारा ऑपरेशन करने के बाद महिला की हालत बिगड़ गई और उसे मेरठ रेफर किया गया।
पीड़ित महिला के पति ने अब झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। चिकित्सा अधीक्षक ने भी जांच कर कार्रवाई की बात का आश्वासन दिया है।
10 दिन पहले पथरी का हुआ था ऑपरेशन
यह घटना हसनपुर के गांव रखेड़ा निवासी दुलीचंद की पत्नी राजेंद्री के साथ हुई। दुलीचंद ने अपनी पत्नी को पित्त की थैली में पथरी का इलाज कराने के लिए करीब 10 दिन पहले हसनपुर स्थित रहरा मार्ग पर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। आरोप है कि इस अस्पताल में काम करने वाले झोलाछाप डॉक्टर ने बिना किसी उचित चिकित्सकीय जांच के महिला का ऑपरेशन कर दिया। ऑपरेशन के बाद महिला के पेट से खून बहना बंद नहीं हुआ, जिसके बाद उसे मेरठ रेफर किया गया।इसे भी पढ़ें- UP Crime: सड़क किनारे सड़ी-गली अवस्था में मिला युवक का शव, आठ दिनों से लापता था
परिजनों को बिना बताए रेफर किया मेरठ
आरोप यह भी है कि महिला के परिवार को बिना बताए उसे दो घंटे के लिए मेरठ भेज दिया गया। बाद में परिवार को इस बात का पता चला और वे भी मेरठ पहुंचे। महिला के पति दुलीचंद ने बताया कि मेरठ में नौ दिन इलाज करने के बाद भी पत्नी की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। दुलीचंद ने इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।