Amroha Lok Sabha Chunav Result 2024: अमरोहा सीट से भाजपा के कंवर सिंह तंवर ने 28670 वोटों से दर्ज की जीत
(Amroha Lok Sabha Chunav Result)नजदीकी मुकाबले के बीच आखिरकार पांच साल बाद अमरोहा में फिर कमल खिल गया। भाजपा प्रत्याशी और पूर्व सांसद चौधरी कंवर सिंह तंवर ने कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर दानिश अली से ये सीट झटक ली। सुबह मतगणना शुरू होने के बाद से ही दोनों प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला होता नजर आया। अंत में भाजपा प्रत्याशी ने 28670 मतों शिकस्त दी।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। (Amroha Lok sabha Election Result)। नजदीकी मुकाबले के बीच आखिरकार पांच साल बाद अमरोहा में फिर कमल खिल गया। भाजपा प्रत्याशी और पूर्व सांसद चौधरी कंवर सिंह तंवर ने कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर दानिश अली से ये सीट झटक ली। सुबह मतगणना शुरू होने के बाद से ही दोनों प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला होता नजर आया।
अंत में भाजपा प्रत्याशी ने 28670 मतों शिकस्त दी। मंगलवार सुबह सात बजे ही मंडी समिति में पुलिस व प्रशासन ने मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली थी। प्रेक्षक व सभी 12 प्रत्याशियों की मौजूदगी में आठ बजते ही मतगणना शुरू हो गई। यहां अमरोहा, नौगावां, धनौरा व हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में पड़े मतों की गिनती शुरू कराई गई जबकि, गढ़ विधानसभा क्षेत्र की मतगणना हापुड़ में हुई। शुरुआती चक्र में सपा से गठबंधन के साथ मैदान में उतरे कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अली का पलड़ा भारी रहा।
अमरोहा विधानसभा क्षेत्र में दानिश को एकतरफा वोट मिले। इसके चलते अन्य विधानसभा क्षेत्रों में बढ़त बनाने के बावजूद भाजपा प्रत्याशी उनके पीछे रहे। हालांकि बाद में हसनपुर, धनौरा व गढ़ विधानसभा क्षेत्र से तंवर को संजीवनी मिली। शाम लगभग साढ़े सात बजे चौधरी कंवर सिंह तंवर को 28670 मतों से विजयी घोषित कर दिया गया।
वर्ष 2014 के चुनाव में भी तंवर ने इसी सीट पर भाजपा से जीत हासिल की थी। इसके बाद पिछले चुनाव में सपा के गठबंधन से बसपा प्रत्याशी के रूप में उनके सामने कुंवर दानिश अली मैदान में उतरे थे। उस चुनाव में दानिश अली ने 60 हजार से अधिक मतों से तंवर को शिकस्त दी थी। इस चुनाव में जीत के साथ तंवर ने अपना हिसाब चुकता कर लिया।
महबूब की मेहनत भी नहीं दिला सकी जीत
पिछले चुनाव में बसपा प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरे कुंवर दानिश अली को यहां शानदार जीत मिली थी। तब भी वह सपा के सहयोग से चुनाव लड़े थे। उस चुनाव में सिर्फ अमरोहा विधानसभा क्षेत्र से दानिश अली ने लगभग 90 हजार मतों से बढ़त बनाई थी। इस बार जब दानिश अली कांग्रेस की टिकट पर सपा के सहयोग से चुनावी मैदान में उतरे तो उन्हें लोगों की नाराजगी का भी सामना करना पड़ा। इसके बाद सदर विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री महबूब अली ने मोर्चा संभाला था। इसका प्रभाव यह रहा कि इस बार भी दानिश अली ने अमरोहा विधानसभा क्षेत्र में 74,484 मतों से भाजपा प्रत्याशी को पीछे छोड़ा। हालांकि, अन्य विधानसभा क्षेत्रों में मिली शिकस्त से उन्हें हार का सामना करना पड़ा।बता दें साल 1980 के बाद से किसी भी पार्टी के प्रत्याशी को लगातार दो बार इस लोकसभा सीट पर जीत नहीं मिली है। मुस्लिम बाहुल्य अमरोहा लोकसभा सीट (Amroha Lok Sabha Seat) पर कांग्रेस ने बसपा से बगावत कर पार्टी में शामिल हुए दानिश अली को टिकट देकर मैदान में उतारा था।वहीं रालोद का साथ मिलने से बाद भाजपा ने कंवर सिंह तंवर पर फिर से दांव लगाया था। मायावती ने बसपा उम्मीदवार के रूप में मुजाहिद हुसैन को प्रत्याशी बनाया था। पार्टी सिंबल के साथ मैदान में उतरे प्रत्याशियों के साथ ही कुल 12 प्रत्याशियों ने लोकसभा चुनाव 2024 में भाग्य अजमाया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।