Move to Jagran APP

Amroha Lok Sabha Chunav Result 2024: 12 बजे तक साफ हो जाएगी तस्वीर, अमरोहावासियों को आज मिलेगा नया सांसद

आठ बजे से मतगणना शुरू होगी और दोपहर 12 बजे तक विजेता और उपविजेता की तस्वीर साफ हो जाएगी। फिलहाल मंडी समिति छावनी में तब्दील हो गई। जगह जगह बैरियर लगाकर पुलिस ने आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया। गेट नंबर एक से चेकिंग के बाद मतगणना कार्मिकों को प्रवेश दिया जा रहा है। गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा क्षेत्र में पड़े वोटों की गिनती हापुड़ जिले में होगी।

By Jagran News Edited By: Aysha Sheikh Updated: Tue, 04 Jun 2024 08:06 AM (IST)
Hero Image
Amroha Lok Sabha Chunav Result 2024: 12 बजे तक साफ हो जाएगी तस्वीर, अमरोहावासियों को आज मिलेगा नया सांसद
जागरण संवाददाता, अमरोहा। जिस समय का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, वह आ गया है। कुछ ही देर बाद उनका यह इंतजार खत्म होगा। आठ बजे से मतगणना शुरू होगी और दोपहर 12 बजे तक विजेता और उपविजेता की तस्वीर साफ हो जाएगी। फिलहाल, मंडी समिति छावनी में तब्दील हो गई। जगह जगह बैरियर लगाकर पुलिस ने आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया। गेट नंबर एक से चेकिंग के बाद मतगणना कार्मिकों को प्रवेश दिया जा रहा है। गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा क्षेत्र में पड़े वोटों की गिनती हापुड़ जिले में होगी।

लोकसभा क्षेत्र अमरोहा में पांच विधानसभा क्षेत्र आते हैं। इनमें अमरोहा, हसनपुर, मंडी धनौरा, नौगावां सादात व गढ़मुक्तेश्वर विस क्षेत्र हैं। चार विस क्षेत्र के वोटों की गिनती अमरोहा मंडी समिति में होगी जबकि, गढ़मुक्तेश्वर विस क्षेत्र में पड़े वोटों की गिनती हापड़ जनपद का प्रशासन कराएगा। 12 प्रत्याशियों ने चुनाव में भाग्य आजमाया था। इनमें से किसके सिर ताज सजेगा उसका फैसला आज होगा। मंगलवार की सुबह छह बजे पुलिस कर्मी अपनी-अपनी ड्यूटी पर तैनात हो गए।

मंडी समिति रोड को बैरियर लगाकर पूरी तरह बंद कर दिया गया। धीरे धीरे मतगणना कार्मिकों का आना चालू हो गया। जिन्हें मंडी समिति के गेट नंबर एक से प्रवेश दिया गया है। अभिकर्ता भी पहुंच गए हैं। जिन्हें तलाशी के बाद गेट नंबर दो से प्रवेश दिया जा रहा है। मीडिया कर्मियों को भी उसी गेट से प्रवेश मिल रहा है। चप्पे चप्पे पर पुलिस का पहरा है। प्रेक्षक व अन्य अधिकारी भी मतगणना स्थल पर पहुंच गए हैं।आठ बजते ही पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होगी। स्कैनिंग के बाद उनको गिना जाएगा।

ये हैं चुनाव लड़ने वाले 12 प्रत्याशी व उनके दल

  1. कंवर सिंह तंवर- भाजपा
  2. डा.मुजाहिद हुसैन-बसपा
  3. कुंवर दानिश अली-आइएनडीआइ
  4. सुहेल हैदर- अखिल भारतीय परिवार पार्टी
  5. कुशाग्र- निर्दलीय
  6. नरेंद्र सिंह -निर्दलीय
  7. काशिफ हुसैन- निर्दलीय
  8. जीतपाल राणा- निर्दलीय
  9. कुमदेश कुमार-निर्दलीय
  10. दानिश- निर्दलीय
  11. सुरेश -निर्दलीय
  12. नईमुद्दीन- निर्दलीय
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।