Lok Sabha Election: यूपी के इस जिले में प्रत्याशियों की तस्वीर साफ, मैदान में हैं ये उम्मीदवार, 17 लाख मतदाता चुनेंगे अपना सांसद
Amroha Lok SAbha Election News In Hindi अमरोहा में 12 प्रत्याशियों के बीच अब होगा चुनावी मुकाबला। किसी भी प्रत्याशी ने वापस नहीं लिया नामांकन पत्र। आठ निर्दलीय व चार दलीय उम्मीदवार रहेंगे मैदान। निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न का आवंटन कर दिया गया है। इसके साथ ही प्रत्येक प्रत्याशी ने अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए मैदान में पुरजोर के साथ ताल ठोंक दी है।
जागरण संवाददाता, अमरोहा। जिले में नामांकन प्रकि्रया समाप्त हो गई। सोमवार को किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र वापस नहीं लिया। अब 12 प्रत्याशियों के बीच चुनावी मुकाबला होगा। इसमें आठ निर्दलीय व चार दलीय उम्मीदवार शामिल हैं। जनपद में 26 अप्रैल को मतदान होगा। इसमें 17 लाख 16 हजार 120 मतदाता 12 प्रत्याशियों की किस्मत लिखेंगे।
दूसरे चरण में होना है यहां मतदान
अमरोहा लोकसभा का चुनाव दूसरे चरण में होगा। जिसके लिए गत 28 मार्च से से कलक्ट्रेट परिसर में स्थित डीएम न्यायालय कक्ष में कड़ी सुरक्षा के बीच नामांकन प्रकि्रया चल रही थी। चार अप्रैल तक यह प्रकि्रया चली थी और 21 प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन पत्र जमा किए थे। पांच अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच का कार्य हुआ था।
ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव को लग रहे झटके पर झटके, अब पार्टी के इस कद्दावर नेता ने छोड़ दिया साथ
जांच में मिलीं ये कमियां
आरओ/जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने एक-एक कर नामांकन पत्र की गहनता से जांच की थी। सभी प्रत्याशियों के दस्तावेजों का परीक्षण किया था। जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी तसव्वुर अजान, रामअवतार, राजपाल सैनी, विजेंद्र सिंह, वीर सिंह व भारतीय जन-जन पार्टी प्रत्याशी रमेश सिंह, जनहित पार्टी प्रगतिशील की प्रत्याशी अंजू चौहान और ड्राईवर समाज पार्टी के प्रत्याशी अजयपाल सिंह के कागजों में कमियां मिली थीं। जिसके आधार पर उनके पर्चों को निरस्त कर दिया गया था।
अब 12 प्रत्याशी ही मैदान में
जांच में 12 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही मिले थे। सोमवार यानि आज सुबह नाम वापसी की कार्रवाई शुरू हुई। दोपहर दो बजे तक 12 उम्मीदवारों में से किसी ने भी नामांकन पत्र वापस नहीं लिया। इसके बाद सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किए गए। अब तस्वीर साफ हो चुकी है। 12 प्रत्याशियों के बीच चुनावी जंग होगी और 26 अप्रैल को मतदाता उनकी किस्मत का फैसला करेंगे। बहरहाल, नामांकन की पूरी प्रकि्रया समाप्त हो चुकी है। हर प्रत्याशी जोरदार ढंग से चुनावी अखाड़े में कूद गया है।Read Also: Lok Sabha Election: 'इंडी गठबंधन के आधे नेता बेल पर, आधे जेल में, क्या विकास करेंगे', बीजेपी अध्यक्ष ने जनसभा में विपक्ष पर साधा निशाना
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।