Amroha News : नोएडा से घर लौट रहे शख्स की गला घोट कर हत्या, सड़क किनारे खेत में फेंकी लाश
अमरोहा में नोएडा से घर लौट रहे एक फर्म कर्मी की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। शव खेत में मिला शरीर पर चोट के निशान थे। परिजनों ने दुश्मनी से इनकार किया है। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक का मोबाइल बंद मिला है।
संवाद सूत्र, अमरोहा । नोएडा से घर लौट रहे फर्म कर्मी की गला घोट कर हत्या कर दी। शव को सड़क किनारे खेत में फेंक दिया। शरीर पर भी चोट के निशान है। रविवार सुबह लोगों ने खेत में पड़ा शव व वहीं खड़ी बाइक देखी तो पुलिस को सूचना दी। स्वजन ने रंजिश से इन्कार करते हुए अज्ञात के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है।
नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव जब्दी निवासी झंडू सिंह के परिवार में तीन बेटे धर्मपाल, नेतराम व बब्लू सिंह हैं। बब्लू सिंह नोएडा की एक फर्म में नौकरी करते थे। उनकी पत्नी पूनम, बेटा विशाल, बेटी नेहा, नंदनी व राधिका गांव में ही रहती हैं। बब्लू सिंह प्रत्येक शनिवार को नोएडा से घर आ जाते थे तथा सोमवार सुबह ड्यूटी पर चले जाते थे।
शनिवार शाम को भी वह बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। परंतु देर रात तक घर नहीं पहुंचे तो स्वजन ने काल की। उनका मोबाइल बंद मिला। जिस पर स्वजन ने सोचा कि शायद आज घर नहीं आ रहे हैं। इस क्रम में रविवार सुबह जब्दी गांव के पास स्थित गांव खालकपुर के जंगल में सड़क किनारे स्थित खेत में लोगों ने एक बाइक खड़ी देखी तथा पास में ही शव पड़ा देखा।
मोबाइल और सभी कागजात थे मौजूद
मोबाइल व जेब में पैसे व सभी कागजात मौजूद थे। मृतक की शिनाख्त कर बब्लू सिंह के रूप में हुई। उनके गले पर रस्सी या बेल्ट का निशान मिला है। साथ ही पीठ पर भी जख्म हैं। सूचना मिलते ही स्वजन मौके पर पहुंच गए। सीओ अवधभान भदौरिया व प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार भी आ गए।
बाइक, मोबाइल व पर्स मिलने से अंदाजा लगाया जा रहा है कि लूट के इरादे से तो हत्या नहीं की गई है। हालांकि स्वजन ने किसी भी रंजिश से इन्कार किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ ने बताया कि इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली है। मोबाइल कब्जे में लेकर जांच की जा रही है।
मोबाइल खोलेगा बब्लू की हत्या का राज
फर्म कर्मी बब्लू सिंह की गला घोट कर हत्या की गई है। उनके साथ लूटपाट भी नहीं की गई। स्वजन साफ इन्कार कर रहे हैं कि उनकी किसी से रंजिश नहीं है। ऐसे में पुलिस व स्वजन के सामने सवाल यह है कि आखिर उनकी हत्या क्यों व किसने की। हत्या करने के पीछे क्या उद्देश्य रहा होगा। उनका मोबाइल भी बंद मिला है। अब पुलिस बब्लू सिंह के मोबाइल के सहारे घटना की पड़ताल करेगी। हत्यारों तक पहुंचने के लिए संभवत मोबाइल में कोई राज मिल सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।