Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Amroha News: हसनपुर में भाजपा विधायक के मामा की हत्या, हत्यारों ने बिना चेहरा देखे मारी गोली

भाजपा विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी के मामा सत्यप्रकाश खड़गवंशी की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना उत्तर प्रदेश के हसनपुर कोतवाली के गांव घंसूरपुर में हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और चार टीमें गठित कर घटना की जांच कर रही हैं। पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है।

By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Thu, 19 Sep 2024 07:03 PM (IST)
Hero Image
सत्य प्रकाश खड़गवंशी की मौत के बाद घटनास्थल पर जांच करते एडिशनल एसपी, सीओ धनौरा व हसनपुर। जागरण

संवाद सहयोगी, हसनपुर। भाजपा विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी के सगे मामा की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। बुजुर्ग किसान की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस अधीक्षक ने मौका मुआयना कर चार टीम का गठन किया है। कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

यह है पूरा मामला

मामला हसनपुर कोतवाली के गांव घंसूरपुर का है। विधायक के सगे मामा 72 वर्षीय सत्यप्रकाश खड़गवंशी गांव के बाहरी छोर पर स्थित अपने घेर में सो रहे थे। रात करीब 12 बजे अज्ञात बदमाशों ने उनके बाएं कंधे के थोडी नीचे सटा कर गोली मारी। गोली उनके दिल में जाकर अटक गई। 

घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। लगभग सौ मीटर दूर स्थित घर में सो रहे भतीजे महेश खड़गवंशी गोली की आवाज सुनकर उठ गए। उन्होंने अपने भाइयों को जगाया तथा घेर पर पहुंचकर देखा तो बुजुर्ग सत्यप्रकाश के गोली लगी हुई थी तथा खून से लथपथ हालत में दर्द से कराह रहे थे। 

परिजन पुलिस को सूचना देकर उन्हें सीएचसी ले गए। यहां कोतवाल रविंद्र प्रताप सिंह ने पहुंचकर उनके बयान लिए। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। 

जिला अस्पताल में भी उनकी हालत नाजुक देखकर मुरादाबाद रेफर कर दिया। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामा की हत्या की सूचना मिलने पर विधायक तत्काल मौके पर पहुंच गए। 

पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह, एएसपी राजीव कुमार सिंह, सीओ मंडी धनौरा श्वेताभ भास्कर, सीओ हसनपुर दीप कुमार पंत, स्वाट टीम प्रभारी मनोज कुमार, प्रभारी निरीक्षक गजरौला हर्षवर्धन सिंह तथा थाना प्रभारी रहरा अलका चौधरी के साथ मौके पर पहुंचे। सभी बिंदुओं पर पुलिस बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है। 

बेटे जोगेंद्र सिंह की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है। एएसपी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच चल रही है। जल्द राजफाश किया जाएगा।

तो चेहरा देखे बगैर ही चला दी गोली

किसान सत्यप्रकाश खड़गवंशी की हत्या की वजह तो पुलिस की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। लेकिन, घटना स्थल भी बहुत कुछ कहानी को बयां कर रहा है। जिस समय उनके गोली मारी गई उस समय वह टिनशेड के नीचे चारपाई पर कंबल ओढ़े हुए सो रहे थे। 

चेहरा देखे बगैर गोली मारने से स्पष्ट है कि हत्यारों को पता था कि यहां पर वही सो रहे हैं जिन्हें टारगेट करने आए हैं। इसलिए, चेहरा देखे बगैर ही उनके गोली मार दी। जबकि, वह प्रतिदिन यहां नहीं सोते थे। केवल दो दिन से ही घेर में सो रहे थे। उन्होंने करीब डेढ़ माह पहले अपनी नौ बीघा भूमि भी बेची थी।

सीधे स्वभाव के सत्संगी थे सत्यप्रकाश

बुजुर्ग सत्यप्रकाश की हत्या क्यों और किसलिए की गई लोग इस बात को लेकर पशोपेश में हैं। वह सत्संगी व्यक्ति थे। कोई गलत शौक उन्हें नहीं था। परिवार में तीन बेटे व दो बेटियां हैं। सभी की वह शादी कर चुके थे। उनके नाम करीब 60 बीघा भूमि है। जिसमें बेटों की मदद से वह खेती करते थे। साइकिल से नलकूप चलाने वह स्वयं आते जाते थे। उनका किसी से कोई विवाद अथवा रंजिश नहीं थी।

शव गांव पहुंचने पर लोगों की आंख हुई नम

विधायक के मामा के शव का प्राथमिकता के आधार पर पोस्टमार्टम हुआ। दोपहर करीब दो बजे पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचा तो अंतिम दर्शन कर लोगों की आंखें नम हो गई। वह बहुत ही सीधे स्वभाव के व्यक्ति थे। 

शव यात्रा में विधायक के अलावा उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व सदस्य चंद्रपाल खड़गवंशी, हसनपुर नगर पालिका अध्यक्ष राजपाल सैनी, भाजपा के जिलाध्यक्ष उदय गिरि गोस्वामी, जिला उपाध्यक्ष मयंक अग्रवाल, जिला महामंत्री अभिनव कौशिक, वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज शर्मा आदि मौजूद रहे।

एसपी ने ग्रामीण व पौत्र से की पूछताछ

पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने सत्यप्रकाश के नजदीक सो रहे गांव के रामौतार तथा मृतक के पौत्र सौरभ से रात हुए घटनाक्रम की पूरी जानकारी ली। उन्होंने क्या देखा तथा क्या सुना इस बाबत पूछताछ की। उधर, स्वजन का कहना है कि गोली लगने के बाद बुजुर्ग ने अपने पास चार लोगों को देखा था, लेकिन वह किसी को पहचान नहीं सके।

घटना का राजफाश करने के लिए चार टीम लगाई गई हैं। कई अहम क्लू मिले हैं, जिन पर पुलिस काम कर रही है। जल्दी ही हत्यारों को गिरफ्तार कर घटना का राजफाश किया जाएगा। 

-कुंवर अनुपम सिंह, एसपी।

ड्रोन कैमरा उड़ाकर पुलिस ने परखी भौगोलिक स्थिति

विधायक के मामा की हत्या को पुलिस गंभीरता से ले रही है। घटना स्थल के ऊपर ड्रोन कैमरा उड़ाकर पुलिस ने जरूरी जांच पड़ताल की। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस कई बिंदु पर जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: यूपी के बाशिंदों के पास पक्का घर बनाने का सुनहरा मौका, 11 बिंदुओं में मुख्यमंत्री आवास योजना की पूरी डीटेल

यह भी पढ़ें: आटा-दाल की कीमतों के बीच खाद्य तेल की कीमत भी हाथ से फिसली, 10 दिन में हुआ 30 रुपये महंगा