Amroha News : 25 हजार का ईनामी दिल्ली से गिरफ्तार, पुलिस को कई दिनों से दे रहा था चकमा- अब आया पकड़ में
Amroha News पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर फरहान के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली थी। जब आरोपित को जानकारी हुई तो वह दिल्ली भाग गया तथा मोबाइल नंबर भी बंद कर लिया था। दारोगा सलीम अहमद व उनकी टीम आरोपित की तलाश में लगे रहे। इस दौरान एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने उस पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित कर दिया था।
जागरण संवाददाता, अमरोहा। युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपित युवक को नगर कोतवाली पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। उस पर 25 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित था। आरोपित को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।
शादी करने का दिया था दिलासा
दो महीना पहले नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मुहल्ला निवासी युवती ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि मोबाइल पर मिस्ड काल के माध्यम से उसकी बातचीत एक युवक से हुई थी। उसने अपना नाम फरहान निवासी मुरादाबाद बताया था। दोनों की बातें होने लगीं तो फरहान ने युवती को प्रेमजाल में फंसा लिया तथा शादी का झांसा दिया। युवती को फरहान के बारे में केवल इतना पता था कि वह मुरादाबाद का रहने वाला है।
शादी का झांसा देकर किया था दुष्कर्म
आरोप है कि शादी का झांसा देकर उसने दुष्कर्म किया। अलग-अलग होटलों में मिलने के लिए बुलाता तथा दुष्कर्म करता था। बाद में वह शादी से मुकर गया तथा बात करना बंद कर लिया। पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर फरहान के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली थी। जब आरोपित को जानकारी हुई तो वह दिल्ली भाग गया तथा मोबाइल नंबर भी बंद कर लिया था।दारोगा सलीम अहमद व उनकी टीम आरोपित की तलाश में लगे रहे। इस दौरान एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने उस पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित कर दिया था। कई दिन से टीम आरोपित फरहान की तलाश में जुटी थी। लोकेशन मिलने के बाद बुधवार रात उसे दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार फरहान को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें : यूपी के गोंडा में बड़ा हादसा- ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से दो मासूम बच्चों की मौत, माता-पिता की हालत गंभीर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।