Danish Ali: पार्टी हाईकमान के निशाने पर रहे MP दानिश अली; महुआ मोइत्रा का साथ, तो कांग्रेस से गलबहियां पड़ी भारी
BSP MP Danish Ali Update News चार राज्यों के चुनाव परिणाम में कांग्रेस की नैया डूबने के बाद सख्त हुईं बसपा प्रमुख मायावती। दानिश ने राहुल गांधी के गले में बाहें डालकर फोटो सार्वजनिक किए थे। इसको लेकर बसपा हाईकमान में कड़ी नाराजगी थी। यही वजह थी कि बसपा प्रमुख मायावती ने दानिश को मिलने के लिए न तो लखनऊ बुलाया और न ही दिल्ली में उनसे मुलाकात की।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Sun, 10 Dec 2023 09:21 AM (IST)
जागरण संवाददाता, (अनिल अवस्थी), अमरोहा। संसद में भाजपा सांसद विधूड़ी की टिप्पणी पर सहानुभूति बटोरने वाले बसपा सांसद दानिश अली की कांग्रेस से गलबहियां उन्हें भारी पड़ गईं। चार राज्यों में कांग्रेस की लुटिया डूबने के बाद बसपा हाईकमान अपने सांसद के खिलाफ सख्त हो गई हैं। निलंबन की कार्रवाई आगे और कठोर होने के भी संकेत हैं।
दिल्ली के सांसद ने की थी टिप्पणी
मानसून सत्र के दौरान संसद में दिल्ली से भाजपा सांसद रमेश विधूड़ी ने अमरोहा से बसपा सांसद कुंवर दानिश अली पर अमर्यादित टिप्पणी कर दी थी। इसके बाद मीडिया के सामने सांसद दानिश न सिर्फ भावुक हुए बल्कि, आंसू बहाते भी नजर आए थे। इस घटना के बाद देश भर से सहानुभूति बटोरने का प्रयास रंग लगाया। इसी क्रम में दिल्ली में उनके आवास पर न सिर्फ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय बल्कि, राहुल गांधी भी मिलने पहुंचे थे।
ये भी पढ़ेंः Danish Ali Suspend: अमरोहा सांसद दानिश अली को लगा बड़ा झटका, बसपा प्रमुख मायावती ने पार्टी से किया निलंबित
कांग्रेस से लड़ सकते हैं चुनाव
राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू हो गई थी कि वह लोकसभा चुनाव में आइएनडीएआइ से कांग्रेस के टिकट पर मुरादाबाद से प्रत्याशी होंगे। वहीं राहुल गांधी के साथ फोटो सार्वजनिक करने के पीछे दानिश का उद्देश्य कहीं न कहीं बसपा हाईकमान को यह संदेश देना भी माना गया कि उनके पीछे मजबूत दीवार खड़ी है।
उधर, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को ध्यान रखते हुए बसपा हाईकमान भी समय का इंतजार करती रही। इस चुनाव में तेलंगाना को छोड़कर सभी में कांग्रेस की लुटिया डूब गई। इन नतीजों ने कार्रवाई के लिए बसपा के भी हाथ खोल दिए। इसी क्रम में शनिवार को बसपा के राष्ट्रीय महासचिव ने दानिश के निलंबन का पत्र जारी कर दिया। उन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप लगा है।
महुआ मोइत्रा को लेकर भी रहे निशाने पर
पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के आराेप में संसद से निष्कासित तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के प्रकरण को लेकर भी सांसद कुंवर दानिश अली पार्टी हाईकमान के निशाने पर रहे। इस मामले में बसपा का रुख महुआ के विरोध में था जबकि, सांसद दानिश ने उनके पक्ष में बात की।
ये भी पढ़ेंः Vrindavan Banke Bihari; वृंदावन आ रहे हैं तो जरा सोचकर बनाएं प्लान, होटल-गेस्ट हाउस फुल, ब्रज में यहां भी हैं करें दर्शन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।