Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Bulldozer Action: यूपी के इस जिले में चलेगा बुलडोजर; 25 अवैध प्लॉटिंग और होटल-शाेरूम सहित 85 लोगों को नोटिस थमाए

Amroha Update News एमडीए कॉलोनी में लगातार अवैध निर्माण की शिकायतें मिल रही थीं। लापरवाही पर वहां के एई को हटा दिया है। वहीं खेमसिंह कॉलोनी पर बुलडोजर चलाने की तैयारी है। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेश कुमार ने मास्टर प्लान का जायजा लेकर इस क्षेत्र में बड़ी कार्रवाइ की बात की है। 1672 करोड़ रुपये परियोजना मास्टर प्लान का हिस्सा हैं।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Wed, 17 Jul 2024 08:47 AM (IST)
Hero Image
Amroha News: अमरोहा में अवैध निर्माण पर चलेगा बुलडोजर। सांकेतिक तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है।

जागरण संवाददाता, गजरौला/अमरोहा। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेश कुमार ने गजरौला मास्टर प्लान की साइडों का जायजा लिया है। इस दौरान उन्होंने पूरे शहर में घुमकर अवैध रूप से हो रहीं प्लाटिंग को चिन्हित करते हुए जल्द ही कार्रवाई के लिए निर्देश दिए हैं। इतना ही नहीं हाईवे किनारे पर खेम सिंह कॉलोनी को अवैध बताते हुए जल्द ही उस पर बुलडोजर चलाने की बात कही है।

इस दौरान उन्होंने इस क्षेत्र में होने वाले कार्यों में लापरवाही बरतने पर एई नृपेश सिंह ताेमर को हटा दिया है। बता दें कि बता दें कि वर्ष 1997 में गजरौला नगर एमडीए के अधीन आया था। लेकिन, यहां पर मास्टर प्लान नहीं बना था। वर्ष 2019 में इसके लिए प्रयास किया गया और मुख्यमंत्री ने इसे स्वीकृति प्रदान की।

छह मार्च 2024 को गजरौला महायोजना 2031 की अधिसूचना जारी होने के बाद इसमें गजरौला नगर पालिका समेत धनौरा तहसील के 13 व हसनपुर तहसील के नौ गांवों को शामिल किया गया था। इस योजना के अंतर्गत नगर गजरौला सहित 22 गांवों के 52 वर्ग किमी का एरिया जोड़ा गया है। लगभग 1672 करोड़ रुपये की योजनाओं से सड़कें, नाला निर्माण, बिजली, पानी समेत तमाम आवश्यक सुविधाओं पर काम किया जाएगा। शहर में नई रिंग रोड भी बनाई जाएगी। लेकिन, अभी तक इस प्लान का पूरा खाका तैयार नहीं हो सका।

गजरौला स्थित एमडीए कालोनी में निरीक्षण करते वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेश कुमार। 

मास्टर प्लान का लिया जायजा

मंगलवार को दैनिक जागरण ने इससे जुड़ी खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। जिसके बाद दोपहर में एमडीए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेश कुमार गजरौला पहुंचे। उन्होंने पूरे शहर में पहुंचकर मास्टर प्लान का जायजा लेते हुए होटल, कार-बाइक शोरूम सहित 85 भवन स्वामियों को नोटिस जारी भी कराए हैं। इस दौरान उन्होंने अवैध तरीके से होने वाली 25 प्लाटिंग को चिन्हित करवाते हुए जल्द ही उन पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ेंः UP Politics: यूपी में विधानसभा उपचुनाव को लेकर तेज हुई राजनीतिक हलचल, सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुलाई मंत्रियों की बैठक

कहा, यहां कार्यरत एई को हटा दिया गया

एमडीए कॉलोनी में भरे गंदे पानी को साफ कराने व स्कूल के लिए खाली पड़ी जमीन की पैमाइश कराने के लिए भी कहा है। उन्होंने एमडीए कॉलोनी स्थित दफ्तर में मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि इस क्षेत्र में कार्यरत एई को हटा दिया गया है। उनके द्वारा अवैध निर्माणों को बढ़ावा देना व अन्य कई शिकायतें मिल रही थी। जल्द ही नए एई कार्यरत कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मास्टर प्लान के कार्य अब जल्द ही दिखाई देंगे। पूरे शहर का सर्वे भी कर लिया गया है।

ये भी पढ़ेंः Muharram 2024; बरेली की सड़कों पर सुबह निकलने से पहले जान लीजिए ट्रैफिक डायवर्जन, ये है बदली व्यवस्था

वरिष्ठ उपाध्यक्ष से मिले एमडीए कॉलोनी के लोग

एमडीए कालोनी स्थित दफ्तर पर पहुंचे वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेश कुमार से मिलने के लिए कॉलोनी के लोग पहुंचे। उन्होंने समस्या बताते हुए कहा कि वर्षा के समय पर कॉलोनी में डेढ़-दो फीट पानी भर जाता है। जल निकासी का कोई प्रबंध नहीं है।

इस पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने कहा कि यह कॉलोनी नगर पालिका के हैंडओवर है। इसलिए यहां पर विकास कराने की जिम्मेदारी नगर पालिका की ही है। अगर, पालिका कुछ सहयोग मागेगी तो जरूर दिया जाएगा। मुख्य सड़क की चौड़ाई मौजूदा स्थिति में कम होने की शिकायत पर भी जांच कराने की बात कही है। उन्होंने बताया कि इन्हीं समस्याओं को सुनने के लिए अब वह प्रत्येक मंगलवार को गजरौला स्थित दफ्तर पर स्वयं मौजूद रहेंगे।