Amroha Accident: ब्रजघाट से गंगाजल लेने जा रहे स्कूटी सवार दंपती को कार ने रौंदा, पति-पत्नी की मौत; बेटी घायल
Amroha Accident Update News सावन के तीसरे सोमवार के लिए गंगाजल लेने जा रहे स्कूटी सवार दंपती की हादसे के बाद मौत हो गई। पुलिस ने यहां कांवड़ियों के लिए वन-वे ट्रैफिक की व्यवस्था की है। कार ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार चालक पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस रास्ते पर और सख्ती बरत रही है।
जागरण संवाददाता, गजरौला/अमरोहा। Amroha Accident: कांवड़ियों के लिए हाईवे की एक लाइन आरक्षित होने के बाद भी वह दूसरी साइड में वन-वे दौड़ रहे ट्रैफिक के बीच में सफर कर रहे हैं। स्कूटी सवार एक दंपती व बेटी को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में दंपती की मौके पर मृत्यु हो गई। जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे की जिम्मेदारी कार को पुलिस ने पकड़ लिया है।
मुरादाबाद के थाना मझौला क्षेत्र में प्रीत विहार कॉलोनी निवासी संजीव गुप्ता अपनी पत्नी दुर्गा गुप्ता व पांच साल की बेटी पूर्वी के साथ स्कूटी पर सवार होकर शनिवार की रात करीब तीन बजे ब्रजघाट से गंगा जल लेने के लिए जा रहे थे।
दंपती व बेटी स्कूटी से उस सड़क पर चल थे। जिसपर ट्रैफिक वन-वे चल रहा है। जबकि कांवड़ियों के लिए निर्धारित सड़क दिल्ली से मुरादाबाद जाने वाली है। जब, ये लोग गजरौला में हाईवे पर कुंदन रेस्टोरेंट के सामने आए तो सामने से आई एक कार ने टक्कर मार दी। हादसे में दंपती की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई।
ये भी पढ़ेंः Pilibhit News: 'राज' बनकर हिंदू किशाेरी का जिस्म नोंचता रहा सिपाही चांद खां, षड्यंत्र में दूसरी पत्नी भी शामिल
ये भी पढ़ेंः Bareilly News: रिश्वत मांगने वाली सीओ डा. दीपशिखा का तबादला, गोंडा पीएसी में बनाई सहायक सेना नायक
दंपती के शव मोर्चरी भेजे
हादसे के बाद मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुड़ गई और कुछ देर बाद ही पुलिस भी पहुंच गई। दंपती के शवों को मौके से उठाकर सीधा मोर्चरी भिजवाया और फिर घायल बच्ची को टीएमयू में भर्ती कराया। बताते हैं कि संजीव गुप्ता मुरादाबाद में ही एक निजी कंपनी में सुपरवाइजर थे। उनका एक बेटा प्रियांशु भी है।
प्रभारी निरीक्षक हरिश वर्धन सिंह ने बताया कि स्कूटी सवार दंपती वन वे ट्रैफिक वाली लाइन पर चल रहे थे। जिस कार ने टक्कर मारी है। उसे पुलिस ने पकड़ लिया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।