Move to Jagran APP

UP Bijli Vibhag : बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं को दे दी यह बड़ी आसानी, अब घर बैठे मिलेगा यह लाभ

Bijli Bill Last Date अभी तक लोड बढ़वाने के लिए उपभोक्ताओं को बिजली विभाग के चक्कर काटने पड़ते थे। पहले यह काम अर्जी देकर होता था। इसके बाद जेई या लाइनमैन घर का निरीक्षण कर लोड बढ़ाने की कार्रवाई करता था। लेकिन अब उपभोक्ता ऑनलाइन लोड बढ़वाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जिससे विभाग के चक्कर काटने से आसानी मिलेगी।

By Kunwar Pal Singh Edited By: Mohammed Ammar Updated: Fri, 05 Jul 2024 10:38 PM (IST)
Hero Image
उपभोक्ता अब ऑनलाइन भी यह सुविधा ले सकेंगे।
जासं, अमरोहा। अधीक्षण अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि अभी तक उपभोक्ताओं को अपना बिजली भार बढ़वाने के लिए विभाग के चक्कर लगाने पड़ते थे, जिससे समय की बर्बादी के साथ-साथ परेशानी का सामना करना पड़ता था।

ऑनलाइन कर सकते हैं अप्लाई

लिहाजा अब उपभोक्ताओं को कार्यालयों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। वह स्वयं अपने घर बैठे 20 किलोवाट तक आनलाइन बिजली भार बढ़ा सकते हैं। अगर उपभोक्ता स्वीकृत लोड से अधिक बिजली की खपत कर रहे है और वह अपना भार बढ़ाना चाहते हैं तो ज्यादा करने की जरूरत नहीं है। यूपीपीसीएलआईएनई डाट् काम वेबसाइट पर लागिंग करे और कंजूमर कानर लिंक पर क्लिक कर बिजली भार बढ़ाने के लिए आनलाइन आवेदन करें।

यह भी पढ़ें : Navendu Mishra : कानपुर की गलियों से ब्रिटेन की संसद का तय किया सफर, विदेश में बसकर भी नवेंदु मिश्र को भारत से आज भी लगाव

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।