UP Police : मेले में हुड़दंगबाजी करना पड़ा महंगा, पुलिस ने 50 से ज्यादा बाइक कीं सीज
Amroha News तिगरी में कोई ट्रैक्टर से हुड़दंग कर रहा है तो कोई बाइकों से बेहिसाब पटाखे आदि छोड़कर दहशत फैलाने का काम करते हुए नजर आ रहा है। पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही हैं। इसलिए रविवार की शाम को एएसपी राजीव कुमार व यातायात पुलिस के टीएसआइ धर्मेंद्र खोकर ने अभियान चलाकर 50 से अधिक लोगों को पकड़ लिया।
जागरण संवाददाता, गजरौला : तिगरी मेले में भीड़ बढ़ती ही पुलिस-प्रशासन अलर्ट हो गया है। इस क्रम में पुलिस की टीमों ने सड़क पर निकलकर बाइकों से हुड़दंगबाजी कर रहे युवकों को रोककर लगभग 50 से अधिक बाइकों को सीज करने की कार्रवाई भी की है। इससे हलचल मच गई।
दरअसल, तिगरी में कोई ट्रैक्टर से हुड़दंग कर रहा है तो कोई बाइकों से बेहिसाब पटाखे आदि छोड़कर दहशत फैलाने का काम करते हुए नजर आ रहा है। पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही हैं। इसलिए रविवार की शाम को एएसपी राजीव कुमार व यातायात पुलिस के टीएसआइ धर्मेंद्र खोकर ने अभियान चलाकर 50 से अधिक लोगों को पकड़ लिया। जो, बाइकों के जरिये मेले में हुड़दंग मचा रहे थे।
सभी की बाइकों को सीज किया गया। इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हलचल मच गई। सभी बाइकों को मेला कोतवाली परिसर में खड़ा करवा दिया गया है। इसमें कई बुलेट बाइक भी शामिल हैं। टीएसआइ ने बताया कि मेले में हुडदंग मचाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
कैमरों से रखी जा रही श्रद्धालुओं पर नजरगजरौला : तिगरी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इनका कंट्रोल रूम भी मेला कोतवाली में बना हुआ है। वहां पर ही कई स्क्रिन पर मेले में लगे कैमरों की फुटेज चल रही है। जिन पर नजर रखने के लिए पुलिस कर्मी तैनात हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।