घुड़चढ़ी के दौरान पनपा विवाद, पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, चले लाठी-डंडे व हुआ पथराव
गजरौला के गांव खुंगावली में घुड़चढ़ी के दौरान हुए विवाद में पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस हमले में एक दारोगा और दो सिपाही घायल हुए हैं। पुलिस ने 26 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है और 12 लोगों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। घायल पुलिस कर्मियों को सीएचसी में मेडिकल के लिए लाया गया।
जागरण संवाददाता, गजरौला। गांव खुंगावली में घुड़चढ़ी के दौरान हो रहे विवाद की जानकारी पर पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। पथराव व लाठी-डंडे चलने से हलचल मच गई।
मारपीट में एक दारोगा व दो सिपाही घायल हुए हैं। उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। प्रकरण में पुलिस ने 26 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है, जबकि 12 लोगों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है।
यह है पूरा मामला
रविवार की देर शाम को गांव निवासी अजय की बारात नया गांव गढ़मुक्तेश्वर के लिए जा रही थी। उससे पहले घुड़चढ़ी का कार्यक्रम हो रहा था। वहां पर किसी बात को लेकर आपस में ग्रामीणों में विवाद होने लगे और कुछ ही देर बाद में मारपीट भी हुई।इसके बाद जानकारी मिली तो औद्योगिक चौकी प्रभारी दारोगा संजीव कुमार, सिपाही रजत सिंह व अभिषेक पहुंच गए। उन्होंने मारपीट करने वाले लोगों को समझाया। आरोप है कि ग्रामीणों ने इन पुलिसकर्मियों के साथ भी मारपीट करनी शुरू कर दी। पथराव व लाठी-डंडों से प्रहार करने से गांव में हलचल मच गई। फिर घायल पुलिस कर्मियों को सीएचसी में मेडिकल के लिए लाया गया।
रात में ही पुलिस ने आरोपी नरेश, सुभाष, सतीश, जितेंद्र, सोनू, कुंवरपाल, कावेंद्र, बंटी, केहर सिंह, राजकुमार, विष्णु को हिरासत में ले लिया। जबकि राजेश, राहुल, राजेंद्र, सुनील, जगमोहन, सतपाल, अजय, देवेंद्र, धर्मेंद्र, राजेश्, ललित, अर्जुन, देवकरन व सतीश फरार हो गए।
प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि इन सभी 26 लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने व पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज हुई है। जो, लोग रात में हिरासत में लिए गए थे। उनका भी सोमवार को चालान कर दिया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।