देर रात तंबू में आराम कर रहीं थीं दो लड़कियां, तभी नशे में धुत होकर पहुंचे लड़के- इसके बाद मच गई हलचल
तहसील हसनपुर के ग्राम आगापुर उर्फ याकूबपुर निवासी सतपाल सिंह अपने परिवार के साथ गंगा मेले में पहुंचे थे। 13 नवंबर की रात को उनके रिश्तेदार युवतियां नेहा व पुष्पा आराम कर रहीं थीं कि दो युवकों ने नशे की हालत में उनके ऊपर बुलेट बाइक चढ़ा दी। जिससे दोनों युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, तिगरीधाम। तिगरी मेले में लगे एक तंबू में आराम कर रहीं दो युवतियों पर नशे में धुत दो युवकों ने बुलेट चढ़ा दी। जिससे दोनों युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें मेले के सरकारी अस्पताल में प्राथमिकी उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने इस प्रकरण में प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
नशे की हालत में चढ़ा दी बाइक
तहसील हसनपुर के ग्राम आगापुर उर्फ याकूबपुर निवासी सतपाल सिंह अपने परिवार के साथ गंगा मेले में पहुंचे थे। 13 नवंबर की रात को उनके रिश्तेदार युवतियां नेहा व पुष्पा आराम कर रहीं थीं कि दो युवकों ने नशे की हालत में उनके ऊपर बुलेट बाइक चढ़ा दी। जिससे दोनों युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गई।
इस प्रकरण में पुलिस ने सतपाल सिंह की तहरीर पर आरोपित गोल्डी सिंह निवासी गांव भोगपुर थाना चांदपुर जनपद बिजनौर व दीपक निवासी गांव भदौरा थाना सैदनगली के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि मामले को दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही उन्हें पकड़ा जाएगा।
गजरौला में दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगा भीषण जामगजरौला : कार्तिक पूर्णिमा की पूर्ण संध्या पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ से दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग भी भीषण जाम की चपेट में आ गया। ब्रजघाट से दोनों दिशाओं में लगभग पांच-पांच किलोमीटर दूर तक वाहनों की लाइन पहुंच गई। यह स्थिति तब हुई, जब पुलिस ने भारी वाहनों का रूट डायवर्जन भी लागू कर रखा था। खबर लिखे जाने तक जाम के हालात बने हुए थे और पुलिस उसे खुलवाने में जुटी थी 15 नवंबर यानि आज शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा का मुख्य स्नान है।
इसलिए गुरुवार की शाम से ही श्रद्धालु अपने-अपने वाहन लेकर ब्रजघाट और तिगरी धाम के लिए निकल पड़े। जब वह हाईवे पर पहुंचे तो यहां पर जाम की समस्या उत्पन्न हो गई। एक-एक कर दूर तक वाहनों की लाइन पहुंचती गई और लगभग पांच किलोमीटर तक यही हालात बने रहे।खास बात यह है कि इसी जाम से निपटने के लिए पुलिस ने 13 नवंबर से ही हाईवे पर भारी वाहनों का रूट डायवर्जन लागू कर दिया था। हालांकि पुलिस का प्लान यह भी था कि 14 नवंबर से सभी वाहनों को बंद कर दिया जाएगा लेकिन ऐसा होने से पहले ही हाईवे पर जाम के हालात उत्पन्न हो गए। जाम फंसने के बाद पुलिस कर्मी इसे खुलवाने में जिद्दोजहद करते हुए भी नजर आए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।