Amroha News: नशे में धुत शिक्षक ने आरपीएफ की महिला कांस्टेबल को मारा थप्पड़, केस दर्ज कर आरोपित का काटा चालान
शनिवार की रात में बाइक से स्टेशन पहुंचे शिक्षक से जब महिला कांस्टेबल ने बाइक को पार्किंग में खड़ा करने के लिए कहा तो शिक्षक भड़क गए और उन्हाेंने महिला कांस्टेबल से अभद्रता शुरू कर दी। विवाद इतना बढ़ा कि शिक्षक ने महिला पर हाथ भी उठा दिया। तत्काल उसे गिरफ्तार किया गया और मेडिकल के लिए ले जाया गया। जहां एल्कोहल की पुष्टि हुई।
जागरण संवाददाता, गजरौला/अमरोहा। नशे की हालत में बाइक लेकर प्लेटफार्म पर पहुंचे एक शिक्षक को डयूटी पर कार्यरत आरपीएफ कांस्टेबल ने रोका तो विवाद हो गया। आरोप है कि शिक्षक ने महिला कांस्टेबल पर हाथ छोड़ते हुए खूब बदसलूकी की। इससे हंगामा हो गया। अन्य आरपीएफ, जीआरपी और स्टेशन का स्टाफ पहुंच गया। आरोपित को पकड़कर सीएचसी में जांच कराई तो एल्कोहल की पुष्टि हुई। इस मामले में केस दर्ज कर आरोपित का चालान भी कर दिया गया है।
हसनपुर क्षेत्र के गांव दूल्हेपुर अहीर निवासी हरीश कुमार माध्यमिक शिक्षा विभाग में शिक्षक हैं। शनिवार की रात करीब साढ़े 11 बजे वह अपने किसी परिचित को लेने के लिए गजरौला के रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे। वहां पर प्लेटफार्म नंबर-1 पर बाइक लेकर पहुंचे तो वहां पर कार्यरत आरपीएफ कांस्टेबल कविता ने उन्हें रोकते हुए बाइक पार्किंग में खड़ी करने की बात कहीं तो विवाद हो गया।
कांस्टेबल को मारा थप्पड़
आरोप है कि शिक्षक ने बदसलूकी करते हुए कांस्टेबल पर हाथ तक छोड़ दिया। फिर हंगामा हो गया। भीड़ जुट गई। आरपीएफ द्वारा सीएचसी में ले जाकर जांच कराई तो आरोपित शिक्षक के नशे में होने की पुष्टि हुई।कार्यवाहक आरपीएफ इंस्पेक्टर आशीष कुमार ने बताया कि इस मामले में कांस्टेबल की तहरीर पर आरोपित हरीश कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर चालान कर दिया गया है। वहीं इस घटना के बारे में मुख्यालय को भी रिपोर्ट भेज दी गई है।
ये भी पढ़ेंः जेल में भी बदमाशी...लिखकर इंस्टाग्राम पर किशाेरों ने डाले वीडियो, आगरा के राजकीय संप्रेक्षण गृह की सुरक्षा में सेंध
ये भी पढ़ेंः UP News: जींस-शर्ट पहनकर शहर की सड़कों पर निकले SP ट्रैफिक मनोज यादव, ट्रिपल राइडिंग करने वालों की आई शामत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।