Move to Jagran APP

Amroha News: नशे में धुत शिक्षक ने आरपीएफ की महिला कांस्टेबल को मारा थप्पड़, केस दर्ज कर आरोपित का काटा चालान

शनिवार की रात में बाइक से स्टेशन पहुंचे शिक्षक से जब महिला कांस्टेबल ने बाइक को पार्किंग में खड़ा करने के लिए कहा तो शिक्षक भड़क गए और उन्हाेंने महिला कांस्टेबल से अभद्रता शुरू कर दी। विवाद इतना बढ़ा कि शिक्षक ने महिला पर हाथ भी उठा दिया। तत्काल उसे गिरफ्तार किया गया और मेडिकल के लिए ले जाया गया। जहां एल्कोहल की पुष्टि हुई।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sun, 17 Nov 2024 02:54 PM (IST)
Hero Image
खबर में सांकेतिक तस्वीर का उपयोग किया गया है।
जागरण संवाददाता, गजरौला/अमरोहा। नशे की हालत में बाइक लेकर प्लेटफार्म पर पहुंचे एक शिक्षक को डयूटी पर कार्यरत आरपीएफ कांस्टेबल ने रोका तो विवाद हो गया। आरोप है कि शिक्षक ने महिला कांस्टेबल पर हाथ छोड़ते हुए खूब बदसलूकी की। इससे हंगामा हो गया। अन्य आरपीएफ, जीआरपी और स्टेशन का स्टाफ पहुंच गया। आरोपित को पकड़कर सीएचसी में जांच कराई तो एल्कोहल की पुष्टि हुई। इस मामले में केस दर्ज कर आरोपित का चालान भी कर दिया गया है।

हसनपुर क्षेत्र के गांव दूल्हेपुर अहीर निवासी हरीश कुमार माध्यमिक शिक्षा विभाग में शिक्षक हैं। शनिवार की रात करीब साढ़े 11 बजे वह अपने किसी परिचित को लेने के लिए गजरौला के रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे। वहां पर प्लेटफार्म नंबर-1 पर बाइक लेकर पहुंचे तो वहां पर कार्यरत आरपीएफ कांस्टेबल कविता ने उन्हें रोकते हुए बाइक पार्किंग में खड़ी करने की बात कहीं तो विवाद हो गया।

कांस्टेबल को मारा थप्पड़

आरोप है कि शिक्षक ने बदसलूकी करते हुए कांस्टेबल पर हाथ तक छोड़ दिया। फिर हंगामा हो गया। भीड़ जुट गई। आरपीएफ द्वारा सीएचसी में ले जाकर जांच कराई तो आरोपित शिक्षक के नशे में होने की पुष्टि हुई।

कार्यवाहक आरपीएफ इंस्पेक्टर आशीष कुमार ने बताया कि इस मामले में कांस्टेबल की तहरीर पर आरोपित हरीश कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर चालान कर दिया गया है। वहीं इस घटना के बारे में मुख्यालय को भी रिपोर्ट भेज दी गई है।

ये भी पढ़ेंः जेल में भी बदमाशी...लिखकर इंस्टाग्राम पर किशाेरों ने डाले वीडियो, आगरा के राजकीय संप्रेक्षण गृह की सुरक्षा में सेंध

ये भी पढ़ेंः UP News: जींस-शर्ट पहनकर शहर की सड़कों पर निकले SP ट्रैफिक मनोज यादव, ट्रिपल राइडिंग करने वालों की आई शामत

सुबह में कोहरा, दिन में गर्मी.. न बरतें लापरवाही

मौसम लगातार बदल रहा है। धीरे-धीरे रात में ठंड बढ़ने लगी है। कोहरे ने भी फिर से तेजी के साथ दस्तक दी है। सुबह कोहरा, दिन में सूर्य की तपिश और रात को ठंड, आपको बीमार भी बना सकती है। इसलिए बिल्कुल भी लापरवाही न बरतें। शनिवार को घना कोहरा फिजा में छाया रहा। स्थिति ये थी कि चालकों ने लाइट जलाकर वाहनों को गुजारा। पिछले कई दिनों से मौसम रंग बदल रहा है। दो दिन तक तो घना कोहरा छाया रहा लेकिन, उसके बाद सुबह से ही रोज धूप खिलने लगी। जिसने दोपहर में गर्मी का अहसास लोगों को कराया लेकिन, रात व तड़के में लोग ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनकर घरों से निकल रहे हैं।

शनिवार को नौगावां सादात क्षेत्र में घना कोहरा छा गया। जिसकी वजह से बिजनौर मार्ग पर चालक वाहनों की लाइट जलाकर गुजरे। जबकि, अन्य जगह भी सुबह में कोहरा रहा। लेकिन, स्थिति ऐसी नहीं बनी जैसी नौगावां क्षेत्र में दिखाई दी। बहरहाल दोपहर में फिर सूर्य की गर्मी से लोग बेचैन हो गए। तेजी के साथ बदल रहा यह मौसम बीमारियों को निमंत्रण देने वाला है। इसलिए सावधान रहने की आवश्यकता है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।