रोज रात को घर के अंदर से आती थीं जानवरों की चीखने की आवाजें, ग्रामीणों ने बुलाई पुलिस- अंदर जाकर देखा तो निकली चीख
मामला थाना व कस्बा नौगावां सादात के मुहल्ला बुध बाजार का है। बुधवार सुबह कस्बा इंचार्ज दिनेश कुमार दारोगा अमित कुमार हेड कांस्टेबल श्यामवीर कांस्टेबल संदीप रवीश रोहित व कपिल गश्त कर रहे थे। उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि मुहल्ला बुध बाजार के एक घर में मवेशियों का अवैध रूप से कटान किया जा रहा है। लिहाजा पुलिस टीम ने बताए गए मकान पर छापा मार दिया।
जागरण संवाददाता, अमरोहा: कस्बा नौगावां सादात में मांस कारोबारी घर में ही अवैध रूप से कमेला चला रहे थे। बड़े पैमाने पर मवेशियों का कटान कर मांस को दुकानों पर बेचा जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मकान पर छापा मारा तो सारा भेद खुल गया। मौके से लगभग एक कुंतल 15 किलो मांस व कटान के उपकरण बरामद हुए हैं।एक आरोपित को मौके से गिरफ्तार भी किया गया है।
घर में अवैध रूप से चल रहा था कटान
यह मामला थाना व कस्बा नौगावां सादात के मुहल्ला बुध बाजार का है। बुधवार सुबह कस्बा इंचार्ज दिनेश कुमार, दारोगा अमित कुमार, हेड कांस्टेबल श्यामवीर, कांस्टेबल संदीप, रवीश, रोहित व कपिल गश्त कर रहे थे। उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि मुहल्ला बुध बाजार के एक घर में मवेशियों का अवैध रूप से कटान किया जा रहा है। लिहाजा पुलिस टीम ने बताए गए मकान पर छापा मार दिया। वहां मौके पर तीन लोग मवेशियों का कटान कर रहे थे।
दो आरोपी मौके से फरार
पुलिस को देख कर दो आरोपित भागने में कामयाब रहे, लेकिन एक को मौके पर पकड़ लिया गया। घर के अंदर लगभग एक कुंतल 15 किलो मांस व कटान के उपकरण भी बरामद हुए हैं। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नामइरफान हैदर बताया है। जिस मकान में कटान किया जा रहा था वह इरफान हैदर का ही था। उसने फरार होने वाले साथियों के नाम जुबैर व सन्नू बताए हैं।दुकानों पर मांस करते थे सप्लाई
पूछताछ के दौरान आरोपित ने बताया कि वह मिलकर मवेशियों का कटान करते हैं तथा कस्बे में मीट की दुकान पर उसे बेचते हैं। प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह ने बताया कि इस मामले में दारोगा दिनेश कुमार की तहरीर पर इरफान हैदर, जुबैर व सन्नू के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। फरार आरोपितों को भी जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बछरायूं थाने के पास सागौन के पेड़ काटे
बछरायूं : थाने से चंद कदमों की दूरी पर प्रतिबंधित प्रजाति के पेड़ों के हो रहे कटान को उप जिलाधिकारी ने वन विभाग की टीम के साथ मिलकर रुकवा दिया। पेड़ काट रहे लोग टीम को देखकर फरार हो गए। वन क्षेत्राधिकारी ने कहा कि बाग मलिक पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।हरियाली से छेड़छाड़ किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगी। कस्बे में जमकर हरियाली पर आरी चलाई जा रही है। इसमें वन विभाग व स्थानीय पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध है। बुधवार को महामाया पालिटेक्निक कालेज के निकट आकिल के बाग में खड़े प्रतिबंधित प्रजाति के सागौन के हरे पेड़ों को बिना अनुमति के काटा जा रहा था। इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी चंद्रकांता से की गई।
सूचना पर एसडीएम वन विभाग के कर्मचारियों को साथ लेकर मौके पर पहुंची। एसडीएम को देखकर पेड़ों का कटान रहे लोग भाग खड़े हुए। मौके पर 22 सागौन के कटे पेड़ बरामद किए गए। जिन्हें वन विभाग ने अपनी सुपुर्दगी में ले लिया। सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।एसडीएम ने नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वन क्षेत्राधिकारी संजय चौधरी ने बताया कि पेड़ आरोपित के निजी बताई जा रहे हैं। नियमानुसार पांच हजार रुपये प्रति पेड़ के हिसाब से जुर्माना वसूला जाएगा। यदि जुर्माना अदा नहीं किया गया तो वन एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।