Amroha News: 'होश में आ जाओ, वरना...परिवार को मौत के घाट उतार देंगे', पिता-पुत्र पर किया जानलेवा हमला
Amroha Crime News In Hindi गांव में पिता और पुत्र को पीटा गया। इतना ही नहीं पुलिस से शिकायत करने पर पूरे परिवार को मौत के घाट उतारने की धमकी दी। गांव के लोगों को आता देख हमलावर फरार हो गए। घायल पिता और पुत्र का उपचार सरकारी अस्पताल में कराया गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
जागरण संवाददाता, अमरोहा। रंजिश के चलते पिता पुत्र पर जानलेवा हमला कर दिया। बेटा तो जान बचा कर जंगल में जा छुपा लेकिन पिता को अधमरा होने पर ही छोड़ा। साथ पूरे परिवार को मौत के घाट उतारने की धमकी दी। पुलिस ने तीन नामजद व अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
यह घटना देहात थाना क्षेत्र गांव मऊ मयचक की है। यहां पर किसान वीरेश कुमार का परिवार रहता है। शनिवार को गांव में साप्ताहिक बाजार लगा था। वीरेश कुमार अपने बेटे तरुण चौधरी के साथ बाजार से सब्जी व खाद खरीद कर ला रहे थे।
आरोप है कि गांव के ही पवन उर्फ बंटी ने रंजिश के चलते पिता और पुत्र को रास्ते में रोक लिया। पवन के साथ नौगावां सादात के गांव पीपली तगा निवासी व्रतपाल सिंह गांव नाजरपुर पट्टी निवासी राजवीर उर्फ राजू तथा कई अज्ञात लोग भी थे। सभी ने पिता पुत्र पर हमला कर दिया। उन्हें दौड़ा कर पीटा गया। धारदार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया गया। बेटे तरुण ने खेतों में छुपकर खुद को बचाया। जबकि हमलावर किसान वीरेश कुमार को बेरहमी के साथ पीटते रहे।
ये भी पढ़ेंः Agra: मोबाइल का रिचार्ज नहीं कराने पर तलाक की नौबत, रूठकर मायके पहुंची गई पत्नी, अब हाथ-पैर जोड़ रहा पतिये भी पढ़ेंः Giriraj Maharaj: गर्मी की तपिश में प्रभु को लू न लग जाए...शीतल सामग्री चख कलियों की सुगंध से मुस्करा उठे पर्वतराज
आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश
प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह ने बताया कि आरोपित पवन उर्फ बंटी, व्रतपाल सिंह व राजकुमार उर्फ राजू को नामजद तथा अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है। जल्दी ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।