Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

UPPCL : सुबह 8 बजे से नहीं आएगी बिजली, निपटा लें सारे काम- पूरे दिन होगी परेशानी; जली विभाग करेगा मरम्म्त का कार्य

बिजली विभाग के एसडीओ चंद्रेश विश्वकर्मा ने बताया कि संबंधित क्षेत्र में सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर एक बजे बिजली के जर्जर तार सहित अन्य नवीनीकरण से जुड़े कार्य किए जाएंगे। इसलिए छह घंटे तक इस क्षेत्र की आपूर्ति बाधित रहेगी। काम होने के बाद बिजली सुचारू होगी। इसलिए सभी उपभोक्ता सुबह आठ बजे से पहले बिजली संबंधित सभी अपने कार्यों को निपटा लें।

By Saurav Kumar Edited By: Mohammed Ammar Updated: Fri, 16 Aug 2024 10:53 PM (IST)
Hero Image
बिजली नहीं आने से गर्मी में लोगों की परेशानी बढ़ेगी।

जासं, गजरौला। एमडीए कालोनी, सुल्ताननगर, अल्लीपुर भूड़, हसनपुर मार्ग व भानपुर में रहने वाले उपभाेक्ताओं के लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी है। क्योंकि आज शनिवार को इस क्षेत्र के लोग छह घंटे तक बिजली संकट से जूझेंगे। बिजली विभाग ने इसकी जानकारी साझा की है।

बिजली विभाग के एसडीओ चंद्रेश विश्वकर्मा ने बताया कि संबंधित क्षेत्र में सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर एक बजे बिजली के जर्जर तार सहित अन्य नवीनीकरण से जुड़े कार्य किए जाएंगे।

इसलिए छह घंटे तक इस क्षेत्र की आपूर्ति बाधित रहेगी। काम होने के बाद बिजली सुचारू होगी। इसलिए सभी उपभोक्ता सुबह आठ बजे से पहले बिजली संबंधित सभी अपने कार्यों को निपटा लें। पानी आदि भर लें। ताकि पूरे दिन में परेशानी से जूझना न पड़े।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर