Train Accident: अमरोहा में मालगाड़ी पलटी, आठ डिब्बे पटरी से उतरे; मुरादाबाद-दिल्ली रूट प्रभावित
अमरोहा रेलवे स्टेशन के पास शनिवार शाम मालगाड़ी बेपटरी हो गई। उसके आठ कंटेनर दो टैंकर और छह ट्राली पलट गए। अप और डाउन लाइन पर यातायात रोक दिया गया है। हादसे के कारण के बारे में अधिकारी अभी कुछ स्पष्ट नहीं कर पा रहे हैं। रेलवे अधिकारी फिलहाल डाउन लाइन को क्लीयर कराने में जुटे हैं ताकि ट्रेनों का यातायात सुचारू कराया जा सके।
जागरण संवाददाता, अमरोहा। मुरादाबाद-दिल्ली रेलखंड के अमरोहा रेलवे स्टेशन के पास कल्याणपुर रेलवे क्रासिंग पर शनिवार शाम मालगाड़ी बेपटरी हो गई। उसके आठ कंटेनर, दो टैंकर और छह ट्राली पलट गए। हादसे के कारण अप और डाउन लाइन पर यातायात रोक दिया गया है। आठ ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशन पर रोका गया है। रेलवे अधिकारी और दुर्घटना राहत ट्रेन मौके पर पहुंच गई है।
अधिकारी हादसे की कारण की जांच कर रहे हैं। दिल्ली से आ रही सदभावना एक्सप्रेस चंद सेकंड पहले ही रेलवे क्रासिंग से गुजरी थी। उसके निकलते ही अप लाइन पर मालगाड़ी के बैगन पलट गए। यदि कुछ सेकंड पहले मालगाड़ी बेपटरी होती, तो बड़ा हादसा हो सकता था। गोंडा कचहरी से गाजियाबाद जा रही मालगाड़ी के वैगन शाम करीब सात बजे अचानक पलट गए।
इससे पहले लोग कुछ समझ पाते, छह ट्राली (जिनमें कंटेनर रखे जाते हैं) सहित 16 वैगन अप और डाउन लाइन पर पलट गए। दोनों लाइन पर ट्रेन यातायात को रोक दिया गया। मुरादाबाद रेलवे मंडल मुख्यालय पर भी अफरा-तफरी मच गई। पहले अमरोहा स्टेशन से अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद मुरादाबाद से भी अधिकारी आ गए।